
यूपीएससी कैलेंडर जारी, यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2025, आईएफएस का आयोजन 25 मई 2025 को
यूपीएससी ने वर्ष 2025 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें परीक्षा की तिथि व अधिसूचना जारी होने की तिथियां दी गयी है। छात्र यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर परीक्षा तिथि देख सकते हैं। जारी कैलेंडर के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2025 व आईएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) 2025 का आयोजन 25 मई 2025 को होगा। इसकी अधिसूचना 22 जनवरी 2025 को जारी की जायेगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। यूपीएससी ने कहा है कि परिस्थितियों के मुताबिक परीक्षा की तारीखें बदली जा सकती हैं। सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 का आयोजन 22 अगस्त से शुरू होगा, जो पांच दिनों तक चलेगी। भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 का आयोजन 16 नवंबर से होगा। यूपीएससी ने परीक्षा के लिए 11 जनवरी, 14 जून, पांच जुलाई, एक नवंबर, 20 दिसंबर को रिजर्व तिथि के रूप में रखा गया है। अगर कोई परीक्षा रद्द होती है तो वह रिजर्व तिथि को आयोजित की जायेगी।दूसरी तरफ एनडीए व सीडीएस-क का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को होगा। इसके लिए नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया जाएगा। 31 दिसंबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है। एनडीए-क क और सीडीएस-कक का नोटिफिकेशन 28 मई 2025 को जारी होगा। परीक्षा 14 सितंबर 2025 को होगी।सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन पांच मार्च 2025 को जारी होगा।आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च होगी। परीक्षा तीन अगस्त 2025 को होगी।इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (पीटी) नौ फरवरी कोपरीक्षा: नोटिफिकेशन अंतिम तिथि परीक्षा तिथि1.इंजीनियरिंग सर्विसेज(प्रीलिम्स): 18 सितंबर 2024: 08 अक्तूबर 2024: 9 फरवरी 20252.संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रीलिम्स): चार सितंबर 2024: 24 सितंबर : 9 फरवरी 20253.सीबीआइ(डीएसपी)एलडीसीइ: 27 नवंबर 2024: 17 दिसंबर 2024: 08 मार्च 20254.सीआइएसएफ एसी (इएक्सइ) एलडीसीई: चार दिसंबर : 24 दिसंबर 2024: 09मार्च 20255.एनडीए एंड एनए, सीडीएस-1: 11 दिसंबर: 2024: 31 दिसंबर 2024 13 अप्रैल 20256.सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स) व इंडियन फॉरेस्ट सर्विस(प्रीलिम्स): 22 जनवरी: 11 फरवरी: 25 मई 20257.आईईएस, आईएसएस 2025: 12 फरवरी: चार मार्च: 20 जून 20258.संयुक्त भू-वैज्ञानिक (मुख्य) 21 जून 2025 और इंजीनियरिंग सर्विसेज (मुख्य). 22 जून 2025 से सिविल सर्विसेज मुख्य परीक्षा 22 अगस्त, 2025 से, पांच दिन तक चलेगीइंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (पीटी) परीक्षा 2025 का आयोजन नौ फरवरी को और संयुक्त भू-वैज्ञानिक (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का आयोजन नौ फरवरी व मुख्य परीक्षा 21 जून को होगा। इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो जायेगी। आवेदन की अंतिम तिथि आठ अक्तूबर है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan