यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के 10 किमी के दायरे में ही बनेंगे, अमरोहा में इन 9 सेंटरों का प्रस्ताव

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के 10 किमी के दायरे में ही बनेंगे, अमरोहा में इन 9 सेंटरों का प्रस्ताव

यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की पुर्नपरीक्षा की तारीख का लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस परीक्षा की तारीख को लेकर अधिकारिक अपडेट जल्द जारी हो सकता है। वहीं पुलिस अधिकारियों भी परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारी में जुटे है। शासन के निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों के चयन करने में जुटे हैं। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद भर्ती बोर्ड मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में छह माह के अंदर लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में है। उम्मीद है कि जल्द ही इसको लेकर अधिकारिक अपडेट जल्द आ सकता है। वहीं इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी भी परीक्षा की तिथि जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी भी परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारी करने में लगाए है। शासन के निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया पुलिस ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर शुरू कर दी है। बताया गया कि इस बार परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के दस किमी के दायरे में ही बनाए जाएंगे।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अभी परीक्षा को लेकर कोई तिथि नहीं आई है। शासन के निर्देश के अनुसार जो आवश्यक तैयारी है उन्हें समय से पूरा किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी शासन के निर्देश के अनुसार किया जाएगा।अमरोहा में बने ये परीक्षा केंद्रयूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लिए जिले में नौ केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों का चयन कर प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिला मुख्यालय व ट्रेजरी ऑफिस से 10 किमी की परिधि के भीतर राजकीय व अनुदानित कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाए जाने का निर्देश दिया गया था। वहीं जिला मुख्यालय से 10 किमी की परिधि में 15 कॉलेज संचालित हैं। इनमें से नौ कॉलेज ही निर्धारित मानकों पर खरे उतरे। नौ कॉलेज का परीक्षा केंद्रों के लिए चयन कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि अमरोहा में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज, जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज, जेएस हिन्दू डिग्री कॉलेज के ए व बी ब्लॉक, एकेके इंटर कॉलेज, आईएम इंटर कॉलेज व सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर को परीक्षा केंद्र के लिए चयनित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

2024-06-28 13:11:55

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan