यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते UPPSC ने बदला एग्जाम कैलेंडर, देखें नई डेट

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते UPPSC ने बदला एग्जाम कैलेंडर, देखें नई डेट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षा 23 से 31 अगस्त के बीच कराने के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी तीन भर्ती परीक्षाओं को टाल दिया है। आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से सोमवार को संशोधित तिथि जारी की गई। तीन जून को जारी कैलेंडर में होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी 2023 और होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 25 अगस्त को प्रस्तावित थी। अब होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 15 सितंबर को प्रथम एवं द्वितीय सत्र में होगी।वहीं होम्योपैथिक आवासीय चिकित्साधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 18 सितंबर को कराई जाएगी। तीन जून के कैलेंडर में सहायक नगर नियोजक 2023 मुख्य परीक्षा 15 सितंबर को प्रस्तावित थी। अब 15 सितंबर को होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी भर्ती परीक्षा होने के कारण सहायक नगर नियोजक 2023 मुख्य परीक्षा 25 सितंबर को कराई जाएगी। चिकित्साधिकारी यूनानी 2023 स्क्रीनिंग परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि छह अक्तूबर को होगी।अन्य भर्ती परीक्षाएं- चिकित्साधिकारी यूनानी स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 - 06 अक्टूबर 2023- उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा अध्ययन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 20 अक्टूबर 2024 से होगी। - सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 27 अक्टूबर 2024 से होगी। - वैज्ञानिक अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 का आयोजन 17 नवंबर 2024 से होगी। - यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2023 प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

2024-08-13 11:08:25

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan