यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले अलर्ट मोड, फुलप्रूफ निगरानी, आज आएंगे एडमिट कार्ड

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले अलर्ट मोड, फुलप्रूफ निगरानी, आज आएंगे एडमिट कार्ड

UP Police uppbpb.gov.inयूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे। 23 अगस्त की परीक्षा एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने पर uppbpb.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे।यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर एसटीएफ और खुफिया एजेंसी अलर्ट हैं। शासन और डीजीपी के आदेश के बाद यूपी के नकल माफिया और इनके गिरोह से जुड़े सदस्यों की निगरानी तेज कर दी है। वेस्ट यूपी में एसटीएफ ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। थाना पुलिस भी अपने थानाक्षेत्रों में पूर्व में नकल के मामलों में चिह्नित या गिरफ्तार किए आरोपियों को लेकर सत्यापन और कार्रवाई में लगी है। प्रयास किए जा रहे हैं कि इस बार परीक्षा में कोई बाधा न आए और पेपर लीक कराने वाले गिरोह पर लगाम लगाई जाए।यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में नकल माफिया ने सेंधमारी की और गुजरात के एक वेयरहाउस से पेपर लीक करा लिया गया। इसके बाद पेपर को मानेसर के एक रिसोर्ट और मध्यप्रदेश के रीवा में एक फार्म हाउस में करीब 1200 अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया। परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पेपर लीक के बाद अभ्यर्थियों ने पूरे प्रदेश में आंदोलन किए और सरकार ने परीक्षा रद कर दी। सरकार ने यूपी एसटीएफ को जांच दी थी। एसटीएफ मेरठ टीम ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 24 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। एसटीएफ की बाकी यूनिट ने कई आरोपियों को पकड़ा था।मेरठ, प्रमुख संवाददाता। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर एसटीएफ और खुफिया एजेंसी अलर्ट हैं। शासन और डीजीपी के आदेश के बाद यूपी के नकल माफिया और इनके गिरोह से जुड़े सदस्यों की निगरानी तेज कर दी है। वेस्ट यूपी में एसटीएफ ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। थाना पुलिस भी अपने थानाक्षेत्रों में पूर्व में नकल के मामलों में चिह्नित या गिरफ्तार किए आरोपियों को लेकर सत्यापन और कार्रवाई में लगी है। प्रयास किए जा रहे हैं कि इस बार परीक्षा में कोई बाधा न आए और पेपर लीक कराने वाले गिरोह पर लगाम लगाई जाए।यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में नकल माफिया ने सेंधमारी की और गुजरात के एक वेयरहाउस से पेपर लीक करा लिया गया। इसके बाद पेपर को मानेसर के एक रिसोर्ट और मध्यप्रदेश के रीवा में एक फार्म हाउस में करीब 1200 अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया। परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पेपर लीक के बाद अभ्यर्थियों ने पूरे प्रदेश में आंदोलन किए और सरकार ने परीक्षा रद कर दी। सरकार ने यूपी एसटीएफ को जांच दी थी। एसटीएफ मेरठ टीम ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 24 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। एसटीएफ की बाकी यूनिट ने कई आरोपियों को पकड़ा था।वेस्ट यूपी में कई को उठाया, कई फरारपिछली बार पेपर लीक कराने में बिहार, दिल्ली-हरियाणा और प्रयागराज समेत मध्यप्रदेश के नकल माफिया शामिल थे। इस बार पेपर की तारीख आने के बाद एसटीएफ ने तमाम नकल माफिया की निगरानी शुरू कर दी है। कुछ तो पहले से जेल में हैं और जो फरार हैं, उनकी तलाश हो रही है। पूर्व में जो सक्रिय नकल माफिया या गिरोह रहे हैं, उनमें से कुछ को एसटीएफ ने पूछताछ को उठाया है।फुलप्रूफ तरीके से हो रही निगरानी23 अगस्त से दोबारा यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। सरकार और प्रदेश पुलिस के मुखिया की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। यूपी एसटीएफ और तमाम खुफिया एजेंसियों को लगाया है, ताकि इस बार नकल माफिया सेंधमारी में कामयाब न हो सकें। पेपर की छपाई से लेकर इन्हें स्टोर करने और परीक्षा केंद्र तक आने की पूरी प्रक्रिया के दौरान सख्त निगरानी की जा रही है। इसके लिए अलग से टीम बनाई गई है। 

2024-08-20 06:59:37

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan