
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा : किराए के फ्लैट में 6 लैपटॉप से चला रहे थे गैंग
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला मास्टरमाइंड रवि अत्री और उसका साथी विक्रम पहल(दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल) बड़े शातिर हैं। विक्रम पहल, उसके ही विभाग का एक पुलिसकर्मी और रवि अत्री दिल्ली में ही किराये के फ्लैट में रहते थे और यहीं से पूरा गिरोह चला रहे थे। इस फ्लैट को इसी धंधे के लिए किराये पर लिया था और ऑनलाइन परीक्षाओं में सेंधमारी का पूरा सेटअप इसी जगह पर बनाते थे। जब भी कोई परीक्षा होती थी तो यहां पर पांच से छह लैपटॉप लगाकर ऑनलाइन ही परीक्षा सेंटर के कंप्यूटरों को रिमोट पर लेकर नकल कराते थे।यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले रवि अत्री को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने गिरफ्तार किया था। रवि अत्री के साथ ही दिल्ली पुलिस के दो आरोपी विक्रम पहल और एक अन्य के नाम का खुलासा हुआ था, जो रवि को संरक्षण देते थे। इन्हीं दोनों की शह पर रवि अत्री ने एक फ्लैट किराये पर पटेलनगर इलाके में लिया था। दरअसल, इसी फ्लैट पर विक्रम और दूसरा पुलिसकर्मी रॉबिन भी आकर रुकते थे। रवि अत्री ने जिन भी जगहों पर ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने के लिए कंप्यूटर लैब बनाई हुई थी, उन जगहों पर इसी फ्लैट में बैठकर नकल कराई जाती थी। जब भी परीक्षा में नकल करानी होती थी तो यहां पांच से छह कंप्यूटर लगाकर पूरा कमांड सेंटर बना लिया जाता था। इसके बाद कंप्यूटर लैब के कंप्यूटर को रिमोट पर लेकर परीक्षा में सेंधमारी करते थे। नकल होने के बाद इन लैपटॉप, राउटर और बाकी सामान को विक्रम अपने पास सुरक्षित रख लेता था। एसटीएफ को अब इसी मामले में विक्रम पहल (दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल) और उसके साथ ही पुलिस विभाग में काम करने वाले रॉबिन की तलाश है। इनकी गिरफ्तारी के बाद तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लैपटॉप और बाकी सामान बरामद हो सकेगा, साथ ही गिरोह का नेटवर्क भी तोड़ने में मदद मिलेगी।रवि अत्री को रिमांड पर लेगी एसटीएफरवि अत्री को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया था। आरोपी को एसटीएफ अब रिमांड पर लेगी और पूछताछ की जाएगी। आरोपी रवि अत्री की निशानदेही पर अंकित, विक्रम पहल और उसके साथी रॉबिन समेत दर्जनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। एसटीएफ इस मामले में आरोपियो पर गैंगस्टर के लिए भी तैयारी में जुटी है।विक्रम पहल और उसके बाकी साथियों समेत गिरोह से जुड़े कई आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं, रवि को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और कुछ जगहों पर कार्रवाई की जानी है।- ब्रिजेश सिंह, एएसपी एसटीएफ।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan