
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर हापुड़ में तैयारी शुरू, क्या जारी होने वाली हैं नई तारीखें?
UP Police Constable Re-Exam Date 2024: यूपी पुलिस में 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की पुर्नपरीक्षा की तारीख का जनपद के हजारों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस परीक्षा की तारीख को लेकर अधिकारिक अपडेट जल्द जारी हो सकता है। वहीं पुलिस अधिकारियों भी परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारी में जुटे है। शासन के निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों के चयन करने में जुटे हैं।चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद भर्ती बोर्ड मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुपालन में छह माह के अंदर लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में है। उम्मीद है कि जल्द ही इसको लेकर अधिकारिक अपडेट जल्द आ सकता है। वहीं इस परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी भी परीक्षा की तिथि जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।पुलिस अधिकारी भी परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारी करने में लगाए है। शासन के निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया पुलिस ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर शुरू कर दी है। बताया गया कि इस बार परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय के दस किमी के दायरे में ही बनाए जाएंगे।अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अभी परीक्षा को लेकर कोई तिथि नहीं आई है। शासन के निर्देश के अनुसार जो आवश्यक तैयारी है उन्हें समय से पूरा किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी शासन के निर्देश के अनुसार किया जाएगा।यहां जारी होगी परीक्षा की नई तारीखेंउत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही अपनी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि 2024 की घोषणा करेगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी अन्य वेबसाइट पर भरोसा न करने की सलाह दी जाती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर नई तारीख से संबंधित कोई जानकारी जारी नहीं की गई है, लेकिन कथित तौर पर कहा जा रहा है परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। अगर ये खबरें सच हैं तो परीक्षा से जुड़ी जानकारी 25 या 26 जून तक आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए दे दी जाएगी।बता दें, बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस भर्ती 2024 परीक्षा 17 और 18 फरवरी, 2024 को आयोजित की गई थी। जिसमें 43 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, लेकिन पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि 6 महीने के भीतर दोबारा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan