यूपी पुलिस भर्ती  : किसी का पति UPSC में तो किसी का भाई जज और फौजी, जमकर थिरके नए एएसआई

यूपी पुलिस भर्ती : किसी का पति UPSC में तो किसी का भाई जज और फौजी, जमकर थिरके नए एएसआई

चतुर्थ वाहिनी पीएसी में ट्रेनिंग करने वाले यूपी पुलिस एएसआई भर्ती में नवचयित 186 प्रशिक्षु प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। काफी मेहनत के बाद अब वे यूपी पुलिस का हिस्सा बने हैं और वर्दी पहनने का सपना पूरा हुआ। दीक्षांत समारोह के बाद उनके परिजनों ने गले से लगाकर बधाई दी। इस भावुक पल को कैमरे में कैद करने में लगे रहे। छह महीने में अन्त और वाह्य कक्षीय प्रशिक्षण के साथ साथ फायर सर्विस, प्राथमिक उपचार एवं लेखा संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस परेड के टॉपर रहे भटनी, देवरिया निवासी विक्रम प्रताप यादव ने काफी संघर्ष किया है। गोरखपुर विश्वविद्यालय से एमकॉम की पढ़ाई के बाद वायुसेना में भर्ती के लिए विक्रम लगे थे लेकिन सफलता नहीं मिली। दिल्ली पुलिस में दौड़ में बाहर हो गए। विक्रम के बड़े भाई वीरेंद्र प्रताप सेना में हैं। बड़े भाई से हिम्मत मिली और आखिर में यूपी पुलिस के अंग बने। इसी तरह दूसरे टॉपर रायबरेली निवासी उत्कर्ष आनंद का सपना था कि वह यूपी पुलिस में नौकरी करें। उत्कर्ष ने बताया कि उनके बड़े भाई सौरभ आनंद आगरा में जज हैं। इससे पूर्व परेड में प्रथम परेड कमांडर गुलाब सिंह मलिक, द्वितीय परेड कमांडर जसपाल सिंह एवं तृतीय परेड कमांडर अमित मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित दीक्षांत परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया गया।यूपीएससी में पति, ससुर ने दी बधाईउत्तराखंड की रहने वाली आर पानू को बधाई देने के लिए उनके पति आशीष समेत पूरा परिवार पुलिस लाइन पहुंचा था। उनकी यूपीएससी में तैनात आशीष की एक साल पहले ही शादी हुई है। शादी के बाद से उनकी पत्नी आर पानू तैयारी कर रही थीं। परेड के बाद ससुरालवालों ने अपनी खुशी जाहिर की। पानू ने अपने ससुर सुभाष शर्मा को कैप पहना दी। सभी लोग भावुक हो गए।मां ने कैप पहनकर बेटे को सैल्यूट कियाबलिया के विपुल दुबे के माता-पिता परेड के बाद बेटे से मिलकर भावुक हो गए। दोनों की आंखें भर आईं। विपुल ने अपनी मां जयमाला को कैप पहना दी। मां ने अपने बेटे को वहीं पर सैल्यूट किया। इसके बाद गले से लगा लिया और खुशी में रोने लगीं। विपुल के पिता राजीव की आंखें भी भर आईं। इसके बाद वह बेटे के साथ पुलिस लाइन में जमकर झूमी। वहीं एलनगंज की सृष्टि ने मां प्रीति और बहन श्वेता के साथ जमकर डांस किया। बोली कि वह अपनी मां की प्रेरणा से सब इंस्पेक्टर बनी हैं। इसी तरह बस्ती से पहुंचे विवेक अपनी मां बीना देवी के साथ सेल्फी देते नजर आए।परेड के बाद जमकर प्रशिक्षुओं ने किया डांसपुलिस लाइन में आयोजित दीक्षांत समारोह में महिला सशक्तीकरण का जलवा रहा। महिला प्रशिक्षुओं ने हर मोर्चे पर बाजी मारी। परेड की कमान संभाली और परीक्षा में प्रथम रैंक से लेकर तीसरी रैंक तक कब्जा किया। परेड की समाप्ति के बाद पुलिस बैंड पर पुलिस लाइन में जमकर डांस किया। अपने परिजनों के साथ महिला दरोगाओं ने ऐसा धमाल मचाया कि उनके परिजन भी खुशी से झूम उठे। 

2024-03-06 08:56:36

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan