
यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम- खनऊ में कुल 81 केन्द्र, 4 लाख देंगे एग्जाम, सेंटर्स पर 21 अगस्त से 31 तक पढ़ाई की छुट्टी
पुलिस भर्ती परीक्षा में लखनऊ के परीक्षा केन्द्रों पर 10 पालियों में चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रशासन ने इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए किसी भी प्राइवेट स्कूल को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया है। न ही इन स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगायी है। प्रशासन ने लखनऊ में 81 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। राजकीय, एडेड अनुदानित माध्यमिक स्कूलों के अलावा राजकीय पॉलीटेक्निक, एलयू, भाषा विवि. लोहिया विवि. पुनर्वास विवि समेत अनुदानित डिग्री कॉलेज हैं। साढ़े तीन हजार सरकारी शिक्षकों और प्रधानाचार्य व प्रचार्यों की ड्यूटी लगायी गई है। 21 से 31 अगस्त के बीच इन केन्द्रों पर पढ़ाई नहीं होगी।एडीएम प्रशासन डॉ. शुभी सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच होगी। हर पाली में 40 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 10 पालियों में चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बुधवार को परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने से लेकर अन्य तैयारियों का रिहर्सल किया जायेगा। इन केन्द्रों पर होगी परीक्षाराजकीय जुबिली कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय गर्ल्स गोमतीनगर, विकासनगर, इंदिरानगर समेत केकेसी, केकेवी, अमीरूदौला इस्लॉमिया, बीएनलाल वोकेशनल, डीएवी व कालीचरण इंटर कॉलेज समेत 50 राजकीय और एडेड स्कूलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय का नया और पुराना कैंपस, लोहिया विधि विवि, भाषा और पुनर्वास विवि के अलावा एडेड डिग्री कॉलेज में 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। लखनऊ में कुल 81 केन्द्र हैं।शिक्षण कार्य नहीं होगाडीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि 21 से 31 अगस्त के बीच परीक्षा केन्द्र बनाए गए राजकीय व एडेड स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। छात्र-छात्राओं की छुट्टी रहेगी। स्कूलों प्रधानाचार्यों को इसके निर्देश जारी कर दिये गए हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan