यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम के लिए रोडवेज की बसें फ्री, एडमिट कार्ड की कॉपी ड्राइवर के पास जमा कराएं, जानें रूट

यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम के लिए रोडवेज की बसें फ्री, एडमिट कार्ड की कॉपी ड्राइवर के पास जमा कराएं, जानें रूट

पुलिस भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। शासन के निर्देश पर रोडवेज के अफसरों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। अफसरों के मुताबिक, सफर के लिए अतिरिक्त बसें चलाने के साथ ही विभिन्न रूटों पर फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। साथ ही 200 बसों को रिजर्व रखा गया है। बसों में निशुक्ल यात्रा के लिए परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र परिचालक को दिखाने होंगे।रोडवेज के अफसरों के मुताबिक, 21 अगस्त की रात 12 बजे से यह सेवा शुरू होगी, जो 22, 23, 24, 25 व 26 अगस्त तक रहेगी। इसके बाद दूसरे चरण में ये सेवा 28 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होकर एक सितंबर तक चलेगी। यात्रा के दौरान परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र छायाप्रति आने और जाने के लिए परिचालक को जमा करनी होगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि सभी नौ डिपो के एआरएम के साथ बैठक कर इस अभियान के दौरान अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। खास ध्यान इसपर देना है कि बस अड्डे पर भीड़ का जमावड़ा न होने पाए।निर्देश परीक्षार्थियों को वाहन उपलब्ध कराएंप्रयागराज। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर शासन के निर्देश पर बुधवार को ट्रांसपोर्टनगर नगर स्थित आरटीओ आफिस में निजी बस टेंपो-टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ अफसरों ने बैठक कर निर्देश दिए। आरटीओ राजेश मौर्य ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों समेत शहर के बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर व्यापक स्तर पर विक्रम, ऑटो, ईरिक्शा आदि मुहैया कराया जाए ताकि परीक्षार्थियों को भटकना न पड़े। परीक्षार्थियों से उचित किराया ही लिया जाए। कहीं भी भीड़ का जमावड़ा न होने पाए। बैठक में आरटीओ प्रवर्तन संजीव गुप्ता, एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी, बस यूनियन के अध्यक्ष रमाकांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।किस रूट की बसें कहां से● पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को इन रूटों की बस मिलेंगी● सिविल लाइंस बस अड्डा- गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी,लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़,सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती गोरखपुर● लीडररोड बस अड्डा- कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर,● जीरोरोड बस अड्डा- मिर्जापुर, चित्रकूट,बांदा महोबा, हमीरपुर 

2024-08-22 06:13:58

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan