यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 के लिए शेड्यूल जारी

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 के लिए शेड्यूल जारी

डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार राउंड 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर 9सितंबर 2024 से लेकर 13 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 सितंबर को शुरू होगा और जो उम्मीदवार पहले राउंड में शामिल नहीं हो पाए थे या फिर सीट सिक्योर नहीं कर पाए थे, वो दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने और सिक्योरिटी मनी के लिए तारीख 9 सितंबर से 13 सितंबर 2024 है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैंयूपी नीट यूजी सेकेंड राउंड शेड्यूलमेरिट लिस्ट 14 सितंबर को जारी की जाएगीऑनलाइन च्वाइज फिलिंग 14 सितंबर से 18 सितंबर तक की जाएगी।यूपी नीट सेकेंड राउंड अळॉटमेंट : 19 सितंबर 2024अलॉटमेंट ऑर्डर और एडमिशन 20 सितंबर से 25 सितंबर तक किए जा सकेंगे।यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 रजिस्ट्रेशन प्रोसेसउम्मीदवार 9 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।चरण 1: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएंचरण 2: होमपेज पर, राउंड 2 सीट आवंटन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करेंचरण 3: नए खुले टैब में, मांगी गई जानकारी जैसे नीट यूजी 2024 रोल नंबर, मोबाइल नंबर आदि सबमिट करेंचरण 4: रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करेंजिन अभ्यर्थियों ने पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और 2000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किया था, उन्हें दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन या रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। नए अभ्यर्थी जिन्होंने पहले राउंड में भाग नहीं लिया था, उन्हें रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

2024-09-06 16:38:05

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan