यूपी में फार्मेसी कॉलेजों में दाखिले पर संकट, एक लाख से भी अधिक छात्रों को इंतजार

यूपी में फार्मेसी कॉलेजों में दाखिले पर संकट, एक लाख से भी अधिक छात्रों को इंतजार

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित फार्मेसी कॉलेजों में दाखिले पर संकट छा गया है। मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षण संस्थानों के शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने के लिए मई 2025 तक परीक्षा पूरी करने के आदेश जारी किए हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने 14 अगस्त से हर हाल में अपने सभी शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षिक सत्र शुरू करने का आदेश भी जारी किया था लेकिन परिषद से संबंद्ध पॉलीटेक्निक संस्थानों को छोड़ दें तो फार्मेसी कॉलेज में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी है। फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे लाखों बच्चे काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हैं।संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबंध फार्मेसी कॉलेज को हर पीसीआई मान्यता संबंधित लेटर जारी करता है। पीसीआई हर साल नए और पुराने सभी संस्थाओं की मान्यता को रिव्यू करता है। इस साल पीसीआई ने किसी फार्मेसी कॉलेज को मान्यता नहीं दी है। पीसीआई को दो बार पत्र भेजा गया है।एक लाख से भी अधिक छात्रों को इंतजारप्राविधिक शिक्षा परिषद से कुल 2056 फार्मेसी कॉलेजों को मान्यता मिली है, जिसमें 1670 फार्मेसी कॉलेज पुराने हैं जबकि 386 नए। जिनको बीते साल मान्यता मिली है। इन सभी फार्मेसी कॉलेज में 136136 सीटे हैं। सभी फार्मेसी कॉलेज की कई बार जांच हो चुकी है। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने दोबारा जांच की बात कही। जिससे प्रवेश प्रक्रिया शुरू नही हो पा रही। बता दें कि136136 सीटों पर150930 छात्रों ने आवेदन किया था। 112709 सफल घोषित हुए।

2024-08-31 09:20:20

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan