
यूपी की इस यूनिवर्सिटी से एक साथ दो डिग्री कोर्स कर सकेंगे छात्र
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अब छात्र एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे। दोनों नियमिति पाठ्यक्रमों में क्लास का समय अलग-अलग हो तो उनको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। ड्यूल डिग्री प्रोग्राम को कार्यपरिषद ने पहले ही मंजूरी दे दी है। अगर आप डीडीयू परिसर में ही दो अलग-अलग स्ट्रीम में एक साथ पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको क्लास के समय सारिणी देखनी होगा। दूसरे कैंपस में पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेना होगा।डीडीयू से पढ़ाई करते वक्त जरूरी नहीं कि दूसरे ऑनलाइन कोर्स में इसी विश्वविद्यालय में प्रवेश लें। एक साथ दो डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा का ध्यान रखना होगा। अगले सेशन से डीडीयू भी ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों माध्यम के अलग-अलग समय पर परीक्षा कराएगा।विद्या परिषद से एक साथ दो डिग्री की पढ़ाई की अनुमति मिल चुकी है। विद्यार्थी दो नियमित पाठ्यक्रमों में एक साथ पढ़ाई कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करने वाले छात्र एक रेग्युलर कोर्स में विश्वविद्यालय और दूसरी किसी अन्य विश्वविद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। -प्रो. पूनम टंडन, कुलपतिआपको बता दें कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत अब छात्रों को एक ही समय में दो पूर्णकालिक डिग्री प्रोग्राम करने का विकल्प भी मिला है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया गया है कि छात्र एक साथ दो पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे और समान सत्र में किये जाने वाले उन दोनों पाठ्यक्रमों की मान्यता रहेगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan