
यूपी के इस विश्वविद्यालय में निकली 169 गेस्ट फैकल्टी की भर्ती, UGC व AICTE के मुताबिक होगी सैलरी
पूर्वांचल में तकनीकी शिक्षा के सबसे बड़े केन्द्र मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुल 13 विभागों में 169 गेस्ट फैकल्टी रखे जाएंगे। इसके लिए 28 और 29 जून को अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा। पिछले वर्ष 156 गेस्ट फैकल्टी रखे गए थे। गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति 11 महीने या अधिकतम एक सत्र के लिए होती है। इसी क्रम में एमएमएमयूटी में गेस्ट फैकल्टी रखे जाने हैं। कम्प्यूटर साइंस में सर्वाधिक 22, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 21, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 20-20 गेस्ट फैकल्टी रखे जाएंगे। इसके अलावा सिविल में 14, मानिवकी एवं सामाजिक विज्ञान में 12, गणित में 11, फार्मास्यूटिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में 10 गेस्ट फैकल्टी रखे जाएंगे।आईटी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री और मैनेजमेंट स्टडीज में 8-8, फिजिक्स में 7 गेस्ट फैकल्टी रखे जाएंगे। इन सभी पदों के लिए एमएमएमयूटी प्रशासन ने विज्ञापन जारी कर दिया है। विवि की वेबसाइट पर विस्तृत ब्योरा उपलब्ध है।विषयवार दो दिन इंटरव्यू आईटी, कम्प्यूटर साइंस, केमिकल, रसायन एवं पर्यावरण विज्ञान, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स विषयों के अभ्यर्थियों को 28 जून को सुबह 9 बजे तक पहुंचना होगा। दोपहर 1230 बजे से उनका साक्षात्कार होगा। इसी तरह फिजिक्स एंड मैटेरियल सांइस, मैकेनिकल, सिविल, मैथ, मैनेजमेंट, फार्मेसी के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 29 को होगा।वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में गेस्ट फैकल्टी रखी जा रही है। इससे छात्र-शिक्षक अनुपात में भी सुधार होगा। 28 और 29 जून को इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। -प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटीस्थाई नियुक्ति की भी चल रही प्रक्रियाएमएमएमयूटी में स्थाई 110 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है। विश्वविद्यालय में 22 प्रोफेसर, 31 एसोसिएट प्रोफेसर और 57 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होनी है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में स्वीकृत 177 पदों के सापेक्ष सिर्फ 67 शिक्षक ही नियुक्त हैं।अधिकतम 40 हजार मानदेयसभी गेस्ट फैकल्टी को प्रति लेक्चर 750 रुपये और अधिकतम 40 हजार रुपये मानदेय होगा। शासन और एआईसीटीई के गाइड लाइन के अनुरूप रखा गया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan