यूपी के इस सेंटर पर दोबारा होगी यूजीसी नेट परीक्षा, यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी पर छात्रों ने किया जाम

यूपी के इस सेंटर पर दोबारा होगी यूजीसी नेट परीक्षा, यूजीसी नेट परीक्षा में गड़बड़ी पर छात्रों ने किया जाम

यूजीसी नेट की परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को चोलापुर के मोहांव स्थित घनश्याम सिंह कॉलेज पर हंगामा किया। परीक्षा शुरू होने में देरी और सभी अभ्यर्थियों को बैठाए बिना परीक्षा शुरू कराने पर छात्रों ने पेपर लीक का भी आरोप लगाया। इस दौरान वाराणसी-आजमगढ़ राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। हंगामे को देखते हुए कॉलेज में दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई।यूजीसी नेट की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के लिए चोलापुर के मोहांव में भी सेंटर बनाया गया था। बुधवार को दूसरी पाली की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि सभी का पंजीकरण और सीट दिए बिना ही कुछ की परीक्षा शुरू करा दी गई।आक्रोशित छात्रों ने इसके बाद कॉलेज के सामने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर चोलापुर थाने की फोर्स पहुंच गई। हंगामा बढ़ता देख एसीपी सारनाथ भी चौबेपुर और सारनाथ की फोर्स के साथ पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर हाईवे से हटाया। हालांकि छात्र फिर कॉलेज के सामने हंगामा करने लगे। प्रबंधन से जुड़े सदस्यों ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए एजेंसी ने कॉलेज को केंद्र के तौर पर लिया था।दोबारा होगी परीक्षामोहांव स्थित घनश्याम सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में परीक्षा रद्द होने के बाद देरशाम एनटीए की तरफ से स्पष्टीकरण जारी किया गया है। एनटीए ने मामले में तकनीकी खामी को कारण बताया है। नोटिफिकेशन में इस परीक्षा को दोबारा कराने और तिथि की सूचना अलग से जारी करने की जानकारी दी गई है। सरकार से जांच की मांगआजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अभ्यर्थी हेमंत कुमार और सौरभ भारती की सूचना के आधार पर आरोपों का तत्काल संज्ञान लेने की मांग सरकार से की। इस बाबत उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है।  

2024-08-22 09:59:49

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan