यूपी के इस इंजीनियरिंग कॉलेज में BTech , MTech और MCA में सीधे एडमिशन का मौका
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस स्थित सरछोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज की सात ब्रांच में बीटेक, दो ब्रांच में एमटेक, बीएससी कंप्यूटर साइंस ऑनर्स एवं एमसीए में प्रवेश का मौका है। बीटेक एवं एमसीए में एकेटीयू काउंसिलिंग के बाद रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश लिए जा सकेंगे। एमटेक और बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस में सीधे विवि स्तर से प्रवेश होंगे। एमटेक में गेट स्कोर प्रवेश की अर्हता रहेगी। कॉलेज का दावा है कि वेस्ट यूपी में न्यूनतम फीस और हॉस्टल खर्च पर बीटेक सहित उक्त कोर्स में पढ़ाई की जा सकती है।निदेशक डॉ.नीरज सिंहल के अनुसार हैकॉथन, कॉन्क्लेव, खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों से छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास पर कॉलेज का निरंतर फोकस होता है। कॉलेज में छात्रों को बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रमेंटेशन इंजीनियरिंग, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉज एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में कुल 480 सीटों पर प्रवेश होगा। बीटेक में प्रवेश का पहला विकल्प एकेटीयू काउंसिलिंग से सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज को चुनने का है। दूसरे विकल्प में छात्र सीधे कॉलेज में पंजीकरण करा सकते हैं। काउंसिलिंग से रिक्त सीटों पर कॉलेज मेरिट से पंजीकृत छात्रों को मौका देगा। निदेशक के अनुसार गेट स्कोर से एमटेक में 36 सीटों पर प्रवेश कॉलेज स्तर से होगा। एमटेक केवल कंप्यूटर साइंस और ईसीई ब्रांच में ही हो सकेगा। एमसीए में 60 सीटों पर भी एकेटीयू काउंसिलिंग और रिक्त सीटों पर कॉलेज स्तर से होंगे जबकि बीएससी कंप्यूटर साइंस में विवि स्तर पर मेरिट तैयार की जाएगी। निदेशक के अनुसार प्रवेश के इच्छुक छात्र कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं।सबसे कम फीस पर प्रवेश का विकल्पप्रवेश प्रभारी डॉ.शिवम गोयल के अनुसार कॉलेज में बीटेक की फीस 91 हजार, एमसीए की 56 हजार, एमटेक की 70 हजार और बीएससी कंप्यूटर साइंस की 32 हजार प्रतिवर्ष फीस तय की गई है जो वेस्ट यूपी में सबसे कम है। डॉ.शिवम के अनुसार छात्रों को विवि कैंपस के हॉस्टल की सुविधा का विकल्प मिलेगा जो सबसे सस्ता है। कैंपस की सेंट्रल लाइब्रेरी सहित सभी सुविधाएं सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को भी मिलती हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan