यूपी के 168 बीएड कॉलेजों की काउंसिलिंग पर लटकी तलवार, 12 जुलाई तक यह काम करना अनिवार्य

यूपी के 168 बीएड कॉलेजों की काउंसिलिंग पर लटकी तलवार, 12 जुलाई तक यह काम करना अनिवार्य

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध 168 कॉलेजों पर बीएड काउंसिलिंग से बाहर होने की तलवार लटक गई है। मेरठ मंडल के इन कॉलेजों ने बार-बार नोटिस के बावजूद एफडीआर (फिक्स्ड डिपॉजिट रिसीप्ट), शिक्षकों का अनुमोदन पत्र, एआईएसएचई का प्रमाण पत्र सहित अनेक डॉक्यूमेंट पेश नहीं किए। विवि के अनुसार यदि ये कॉलेज कल यानी 12 जुलाई तक प्रमाण पत्र नहीं देते तो इनका नाम बीएड काउंसिलिंग के लिए नहीं भेजा जाएगा। इस स्थिति में कॉलेज स्वयं जिम्मेदार होंगे। प्रोग्रामर ग्रेड-1 का रिजल्ट जारीविवि ने प्रोग्रामर ग्रेड-1 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। विवि के अनुसार उत्तर कुंजी पर छात्रों को आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था, लेकिन कोई आपत्ति नहीं मिली। अब किसी भी छात्र की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। विवि के अनुसार छात्र वेबसाइट पर अपना स्कोर देख सकते हैं। इस परीक्षा के लिए 22 छात्र पंजीकृत थे। बीफॉर्मा का परिणाम जारीविवि ने बीफॉर्मा प्रथम सेमेस्टर, एमएससी पॉलीमर साइंस द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी हॉर्टीकल्चर द्वितीय सेमेस्टर, बीएससी केमेस्ट्री ऑनर्स द्वितीय एवं षष्टम सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। बीफॉर्मा के लिए मंगलवार को विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर रिजल्ट जारी करने की मांग की थी। बुधवार को विवि ने यह रिजल्ट जारी कर दिया। 75 नंबर से मूल्यांकन की जांच करेगा विविबीएससी कृषि ऑनर्स के पेपर कोड-113 में 50 अंकों के बजाय 75 नंबरों से मूल्यांकन करते हुए छात्रों को फेल करने के मामले की विवि जांच करेगा। विवि ने इस मामले में समिति बना दी है। बुधवार को छात्र शान मोहम्मद के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक से मिले और कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने गलत पेपर तैयार करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। 

2024-07-11 16:09:39

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan