यूपी बोर्ड परीक्षा : पहले दिन 3.33 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, नकल करने में 5 गिरफ्तार

यूपी बोर्ड परीक्षा : पहले दिन 3.33 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, नकल करने में 5 गिरफ्तार

UP Board 10th, 12th Exam 2024 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आगाज गुरुवार को हुआ। पहले दिन ही 3,33,541 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है। प्रथम पाली की परीक्षा में सात छद्म परीक्षार्थी (सॉल्वर) भी पकड़े गए। इनमें चार देवरिया में और आजमगढ़, जौनपुर, अलीगढ़ में एक-एक सॉल्वर पकड़ा गया। सातों सॉल्वरों और एटा में एक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं, हाईस्कूल में अलग-अलग केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान पांच नकलची पकड़े गए, इनमें एक छात्रा भी शामिल है।पहली ही पाली की परीक्षा में दो लाख से अधिक अनुपस्थितबोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा के लिए सूबे से 54,11,501 विद्यार्थी 8,265 केंद्रों पर परीक्षा के लिए पंजीकृत रहे। इसमें से 3,33,541 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में सुबह (8.30 से 11.45 बजे ) हाईस्कूल हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिए सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इसके लिए 29,43,786 परीक्षार्थियों में से 2,03,299 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा में दोपहर हाईस्कूल वाणिज्य और इंटरमीडिएट हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा हुई।पहली बार लखनऊ के विद्या समीक्षा से ऑनलाइन मॉनिटरिंगयूपी बोर्ड की परीक्षा की ऑनलाइन मॉनिटरिंग पहली बार लखनऊ के विद्या समीक्षा कमांड कंट्रोल रूम से की गई। इसके अलावा मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय और डीआईओएस ऑफिस की ऑनलाइन निगरानी में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। सूबे में 1,297 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 416 मोबाइल टीमें और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षी अधिकारी नियुक्ति की गई थी।जिले में 12 हजार से अधिक रहे अनुपस्थितप्रयागराज में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। जनपद में 335 केंद्रों के प्रत्येक कक्ष में एक-एक वॉयस रिकार्डर व दो-दो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पहले दिन की परीक्षा संपन्न हुई। पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा हुई जबकि इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान का पेपर हुआ। द्वितीय पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य विषय व इंटर की हिंदी की परीक्षा हुई। दोनों पालियों में12,411 विद्यार्थियों ने हिंदी के पेपर छोड़ दिए। इसमें हाईस्कूल के 7124 और इंटरमीडिएट के 5287 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में 1,01,163 और इंटरमीडिएट में 1,00,887 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा देने हाईस्कूल में 94,036 और इंटरमीडिएट में 95,600 विद्यार्थी पहुंचे। द्वितीय पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य की परीक्षा देने वाले मात्र 22 रहे।आठ जेलों में हुई परीक्षासूबे के आठ जेलों में बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए 257 कैदी पंजीकृत रहे। इसमें इनमें से 139 कैदी 12वीं और 118 दसवीं के रहे।  

2024-02-23 08:01:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan