यूपी बोर्ड का कैलेंडर जारी, स्कूलों में शनिवार को करियर काउंसिलिंग, जानें 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं की परीक्षाएं कब होंगी

यूपी बोर्ड का कैलेंडर जारी, स्कूलों में शनिवार को करियर काउंसिलिंग, जानें 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं की परीक्षाएं कब होंगी

UPMSP UP Board Calendar 2025 : यूपी बोर्ड से संबद्ध 27 हजार से अधिक स्कूलों में सभी गतिविधियां और कॅरियर काउंसिलिंग शनिवार को होंगी। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से 2024-25 का शैक्षणिक सत्र का कैलेंडर शुक्रवार को जारी किया गया। नए कैलेंडर में सबसे अहम बदलाव किया गया है कि सभी प्रकार की गतिविधियां और कैरियर काउंसिलिंग के लिए शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है। हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को भोजनावकाश के बाद दो पीरियड में कॅरियर काउंसिलिंग की कक्षाएं चलेंगी। इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान को दी गई है। इसके तहत कॅरियर क्या है, कॅरियर बनाने के आवश्यक गुण, साइकोमेट्री टेस्ट, कैरियर का चुनाव-केस अध्ययन, कॅरियर का चुनाव-कैसे शौक कॅरियर को आगे बढ़ा सकते हैं, कॅरियर के बारे में जानकारी ढूंढना, स्वविकास जैसे बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। भोजनावकाश से पहले चार पीरियड में जागरूकता रैली, प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, सामूहिक शपथ, घाट पर योग कार्यक्रम, बाल एवं महिला अधिकारों पर चर्चा होगी।एकेडमिक कैलेंडर के तहत हैं ये प्रावधान- बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट-मई तृतीय सप्ताह- वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट-जुलाई अंतिम सप्ताह- अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं-सितंबर अंतिम सप्ताह- अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षा-अक्टूबर द्वितीय एवं तृतीय सप्ताह- अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना-नवंबर प्रथम सप्ताह- बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट-नवंबर अंतिम सप्ताह- वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट-दिसंबर अंतिम सप्ताह- सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूरा करने की तिथि-जनवरी 2025 प्रथम सप्ताह- कक्षा 12 प्री बोर्ड का प्रैक्टिकल जनवरी 2025 द्वितीय सप्ताह- कक्षा 10 व 12 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा-जनवरी 2025 तृतीय सप्ताह-  कक्षा 09 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं-जनवरी 2025 अंतिम सप्ताह में- 09 व 11 के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना-फरवरी 2025 तृतीय सप्ताह- 10वीं-12वीं बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 21 जनवरी से पांच फरवरी तक- बोर्ड परीक्षा का आयोजन-फरवरी 2025

2024-04-13 08:42:53

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan