
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियां शुरू, 28 नवंबर तक बनेंगे केंद्र
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की तैयारियां शुरू हो गई है। शासन के विशेष सचिव आलोक कुमार की ओर से 17 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक को परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण नीति भेजी गई है। नीति में इस साल कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से बुधवार को जारी समय सारिणी के अनुसार इस वर्ष केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया 28 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए विद्यालयों की अवस्थापना संबंधी भौतिक संसाधनयुक्त विविध सुविधाओं एवं आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य 25 सितंबर तक अपलोड करेंगे। जिलाधिकारी की ओर से गठित तहसील स्तरीय समिति रिमोट सेसिंग में त्रुटिपूर्ण पाए गए विद्यालयों की त्रुटिरहित जियोलोकेशन विद्यालय के प्रांगण से मोबाइल एप के माध्यम से 30 सितंबर तक अपलोड करेगी। उसके बाद बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड आधारभूत सूचनाओं का भौतिक सत्यापन तहसील स्तरीय समिति 15 अक्तूबर तक करेगी। संबंधित जिलों के डीएम विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के बाद तहसील स्तरीय समिति की आख्या जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 20 अक्तूबर तक अपलोड/अपडेट कराएंगे। सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए 28 नवंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि हाईस्कूल और इंटर के पंजीकरण अभी चल रहे हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan