
यूपी बोर्ड 9वीं और 10वीं परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, 6 की बजाय होगी 10 विषयों की परीक्षा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन में यूपी बोर्ड ने कक्षा नौ व दस में बड़े बदलाव की तैयारी की है। 2025-26 सत्र से कक्षा नौ में दस विषयों की परीक्षा होगी। अभी छह विषयों की परीक्षा होती है। इसके साथ ही त्रिभाषा फॉर्मूला भी लागू करेंगे। बोर्ड से जुड़े 27 हजार से अधिक स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नौ व दस के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए अगले सत्र से चरणबद्ध तरीके से बदलाव को लागू करने के लिए बोर्ड ने 29 जून तक सभी हितधारकों से मेल आईडी upmspncf2023@gmail.com पर सुझाव मांगे हैं।त्रिभाषा फॉर्मूले के तहत सभी विद्यार्थियों के लिए हिन्दी पढ़ना अनिवार्य होगा। इसके अलावा संस्कृत, गुजराती, उर्दू, पंजाबी, बांग्ला, मराठी, असमी, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिन्धी, तमिल, तेलगू, मलयालम, नेपाली, पालि, अरबी, फारसी और अंग्रेजी में से दो भाषाओं को लेना होगा। गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान सभी के लिए अनिवार्य होगा। गृह विज्ञान, मानव विज्ञान, वाणिज्य, एनसीसी, कंप्यूटर, कृषि या पर्यावरण विज्ञान में से कोई एक विषय लेना होगा। कला शिक्षा क्षेत्र के तहत चित्रकला, रंजन कला, संगीत गायन या संगीत वादन में से किसी एक विषय का चयन करना होगा। शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा के तहत नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा समाजोपयोगी उत्पादक एवं समाजसेवा कार्य सभी के लिए अनिवार्य होगा। व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत 31 विषयों में से एक का चयन करना होगा। शारीरिक, कला एवं व्यावसायिक शिक्षा में 30 नंबर की लिखित परीक्षा होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan