
यूपी बोर्ड :12वीं के जो छात्र नहीं दे पाए थे प्रैक्टिकल परीक्षा, उन्हें मिला आखिरी मौका
UP Board Practical Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने एक घोषणा करते हुए कहा है कि कक्षा 12वीं के जो छात्र किसी कारणवश यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, अब उन्हें दूसरी बार प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 13 और 14 मार्च को आयोजित की जाएगी। यह घोषणा तब आई जब अधिकारियों को पता चला कि कई छात्र 16 फरवरी, 2024 को यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि यह उनके लिए आखिरी मौका होगा। इसके बाद, उन्हें कोई दूसरा अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षा के दिन छात्रों को अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र लेकर आना अनिवार्य है।बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि यूपी बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाएं से छूटे छात्रों की परीक्षा 16 फरवरी को कराई गई थी। कतिपय जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार अब भी कुछ छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके हैं। छात्रहित में ऐसे छूटे हुए छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए उनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 13 और 14 मार्च को आयोजित कराई जाएगी।शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से 9 फरवरी तक आयोजित की गईं थीं। इस वर्ष प्रैक्टिकल दो चरणों में आयोजित किए गए थे। बोर्ड उन छात्रों को आखिरी मौका दे रहा है जिनकी परीक्षा छूट गई थी।बता दें, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से 1 फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती डिवीजनों जैसे जिलों में स्थित स्कूलों में आयोजित की गईं थी।दूसरी ओर, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़, मेरठ और मुरादाबाद जिलों में स्थित स्कूलों में इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 फरवरी से 9 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan