यूनानी मेडिकल कॉलेजों में होगी हिन्दी में पढ़ाई, मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

यूनानी मेडिकल कॉलेजों में होगी हिन्दी में पढ़ाई, मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश फिर से एक नई पहल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कल मध्यप्रदेश विधानसभा में यह सूचना दी कि अलगे वर्ष से मध्यप्रदेश के सभी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में हिंदी माध्यम से भी पढ़ाई करायी जाएगी। उन्होंने यह जानकरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक सीतासरन शर्मा द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर में दिया। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी में पढ़ाई शुरू करने के लिए हम ने हिंदी में किताबें तैयार करना शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यूनानी मेडिकल कॉलेजों में सही से हिंदी में पढ़ाई करायी जाए, इसलिए यूनानी और आयुर्वेद के लिए एक समिति का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूनानी मेडिकल कॉलेजों में छात्र नीट परीक्षा पास करने के बाद एडमिशन लेते हैं। छात्रों की पहली प्राथमिकता ज्यादातर एमबीबीएस की पढ़ाई होती है, वे यूनानी पाठ्यक्रम छात्रों की सबसे आखिरी पसंद होती है। इसके अलावा छात्रों का यह सोचना होता है कि यूनानी की पढ़ाई उर्दू माध्यम से होती है, इसलिए हिन्दी के छात्र इस पाठ्यक्रम को नहीं चुनते हैं। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के सभी यूनानी मेडिकल कॉलेजों में पिछले तीन सालों में किसी भी एससी और एसटी छात्र ने एडमिशन नहीं लिया है। इन्दर सिंह परमार ने यह भी बताया कि यूनानी मेडिकल कॉलेजों में एसी, एसटी और ओबीसी वर्गों के छात्रों के लिए आरक्षित सीटें हैं, लेकिन इन सीटों पर केवल ओबीसी छात्र ही एडमिशन लेते हैं, एससी और एसटी छात्रों की सीटें खाली रह जाती हैं। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है,जहां एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में होती है। मध्यप्रदेश सरकार ने 2022 में यह निर्णय लिया था कि राज्य में हिंदी माध्यम से एमबीबीएस की पढ़ाई करायी जाएगी। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय यूनानी मेडिकल कॉलेजों में हिंदी माध्यम से पढ़ाई शायद कुछ छात्रों को यूनानी पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करे। जो छात्र ये सोचते थे कि यूनानी की पढ़ाई के लिए उन्हें उर्दू आनी चाहिए। 

2024-07-05 12:25:36

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan