
यूजीसी नेट परीक्षा अब 18 जून को ऑफलाइन होगी, 10 मई तक करें आवेदन
यूजीसी की जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) एवं असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को अनिवार्य राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) अब 18 जून को होगी। पहले यह परीक्षा 16 जून को होनी थी, लेकिन इस दिन यूपीएसई-सीएसई की प्रारंभिक परीक्षा होने से तिथि बदली गई। नेट में इस साल पहली बार जेआरएफ, नेट के साथ पीएचडी के लिए भी स्कोर जारी किया जाएगा। देशभर के विश्वविद्यालय इसी स्कोर से पीएचडी में प्रवेश ले सकेंगे। उन्हें अब अलग से पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने की जरुरत नहीं होगी। प्रस्तावित एनटीए-यूजीसी नेट में इस बार रिकॉर्ड विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।फिर ऑफलाइन मोड में होगा नेटकरीब छह साल से ऑनलाइन मोड में जारी यूजीसी नेट जून 2024 में ऑफलाइन मेाड में होगा। अभी तक छात्र ऑनलाइन मोड में यह परीक्षा दे रहे थे। पहले यह पेपर ऑफलाइन ही होता था, लेकिन इसे ऑनलाइन मोड में कर दिया गया। अब छह साल बाद इसे ऑनलाइन से फिर ऑफलाइन किया जा रहा है। यूजीसी के अनुसार जून 2024 में टेस्ट ओएमआर पर होगा। यह परीक्षा 83 विषयों में हेागी। सीटीईटी और नीट भी ऑफलाइन मोड में हो रही हैं।आपको बता दें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 अप्रैल 2024 से शुरू की थी जो 10 मई 2024 तक चलेगी। यूजीसी नेट 2024 में रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र । यूजीसी नेट जून 2024 सत्र की परीक्षा में भाग लेने को इच्छुक अभ्यर्थी यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अभी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यूजीसी नेट 2024 जून सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रमुख तिथियां:ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 21 अप्रैल 2024ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -10 मई 2024आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि - 12 मई 2024आवेदन में ऑनलाइन संशोधन की तिथियां - 13 से 15 मई 2024 तकएग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि- बाद में जारी होगीयूजीसी नेट 2024 परीक्षा की तिथि - 16 जून 2024एनटीए ने कहा है कि यूजीसी नेट 2024 का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में अभ्यर्थियों को बताा दें कि इस बार अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपए और ईडब्ल्यूएस व ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए 600 रुपए निर्धारित है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan