
यूजीसी के निर्देश पर विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग और अनुशासन कमेटी गठित
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग व अनुशासन कमेटी का गठन किया गया है। एंटी रैगिंग का अध्यक्ष विश्वविद्यालय की सीसीडीसी प्रो. अमिता शर्मा को बताया गया है। अध्यक्ष के अलावा चार सदस्य एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय, गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, राजनीति विज्ञान के डॉ. दिलीप कुमार व हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुधा कुमारी को भी कमेटी में शामिल किया गया है।यूजीसी ने विश्वविद्यालय को स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं के शुरू होने से पहले एंटी रैंगिंग सेल का गठन करने का निर्देश दिया था। इसके मद्देनजर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने इस कमेटी का गठन किया है। कमेटी के बन जाने के बाद विद्यार्थियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।वहीं, छात्रों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग अनुशासन समिति का गठन किया गया है। दोनों कमेटियों के अध्यक्ष कुलपति हैं। एक कमेटी शिक्षक व कर्मचारी और दूसरी छात्रों से संबंधित अनुशासनहीनता के मामलों को देखेगी। रजिस्ट्रार इसके सदस्य सचिव बने हैं।कमेटी पास करेगी स्टडी लीवशिक्षकों का स्टडी लीव अब कमेटी पास करेगी। स्टडी लीव के लिए भी विश्वविद्यालय में वीसी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के रहने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी, इक्यूवेलेंस, प्रमोशन, पे फिक्सेसन, पोस्ट क्रिएशन व एफिलिएशन कमेटी का भी पुनर्णगठन किया गया है।एडमिशन कमेटी का गठनस्नातक व पीजी में दाखिले के लिए एडमिशन कमेटी भी गठित की गई है। इसके अध्यक्ष कुलपति और सदस्य सचिव डीएसडब्ल्यू हैं। इसके अलावा इसमें संकाय अध्यक्षों को रखा गया है। स्कॉलरशिप कमेटी के अध्यक्ष कुलपति व सदस्य सचिव डीएसडब्ल्यू हैं। बीआरएबीयू के प्रेस के लिए भी कमेटी बनाई गई है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan