यहां UPSC और NEET की निशुल्क कोचिंग के लिए 10 जून तक करें आवेदन

यहां UPSC और NEET की निशुल्क कोचिंग के लिए 10 जून तक करें आवेदन

UPSC, NEET coaching:  स्नातक अथवा बारहवाीं क्लास पास कर ली है। मन में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने की योजना बन रही है, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित अभ्युदय क्लासेस में पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। सिविल सेवा, नीट समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए दस जून तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके बाद पहली जुलाई से क्लासेस शुरू कर दी जाएंगी।शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत और गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर में समाज कल्याण विभाग की ओर से अभ्युदय क्लासेस संचालित की जा रही है। ड्रमंड कालेज में यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट और पूरनपुर में एसएससी और यूपीएससी की तैयारी की सुविधा है। ये सभी कोर्स पूरी तरह से नि:शुल्क हैं।अभ्युदय क्लासेस के कोआर्डिनेटर शुभम द्विवेदी ने बताया कि अभ्युदय क्लासेस में यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट समेत अन्य कोर्स की तैयारी करने के लिए आवेदन पत्र जमा किए जा रहे हैं। ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में गणित लैब के बराबर अभ्युदय क्लास में दस जून तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं।आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थियों को आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड लगाना होगा। यूपीएससी, यूपीपीएससी के लिए स्नातक पास अथवा स्नातक थर्ड ईयर में होना चाहिए। इसी तरह से नीट के लिए 11 अथवा 12वीं हो। ऐसे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभी तक 65 आवेदन जमा हुए हैं।इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 16 जून को किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, जो उम्मीदवार अगले साल यानी 2025 में होने वाली यूपीएससी सीएसई  यानी  नीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यूपीएससी और नीट की परीक्षा मुश्किल परीक्षाओं में गिनी जाती है। जिन छात्रों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, वे महंगी कोचिंग में एडमिशन नहीं ले सकते। उन छात्रों के लिए ये अच्छा मौका।

2024-06-01 18:20:50

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan