
XAT 2025: अगर करना चाहते हैं MBA, तो 15 जुलाई से भरे फॉर्म, शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
XAT 2025 Registration: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) की ओर से आयोजित होने वाली जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। जो उम्मीदवार MBA कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट xatonline.com पर जाकर आवेदन करना होगा।बता दें, जेवियर एडमिशन टेस्ट, या एक्सएटी, XLRI- जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट सहित 160 से अधिक संस्थानों में पोस्ट- ग्रेजुएशन मैनेमेंट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in है।एक बार फॉर्म भरने के बाद अगर गलती हो जाती है, तो उसमें सुधार करने का मौका दिया जाएगा। बता दें, एप्लीकेशन करेक्शन विंडोनवंबर के आखिरी सप्ताह से दिसंबर के पहले सप्ताह तक खोली जाएगी। एडमिट कार्ड दिसंबर के तीसरे सप्ताह में उपलब्ध होंगे। XAT 2025 परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी को किया जाएगा।कौन कर सकते हैं आवेदनजिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, XAT 2025 परीक्षा केंद्रों में मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।जानें- आवेदन फीस के बारे मेंइस प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2,200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। XLRI प्रोग्राम के प्रति प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वालों 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। आवेदन फीस का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।जानें परीक्षा के पैटर्न के बारे मेंXAT परीक्षा छात्रों की योग्यता, तार्किक तर्क, भाषा दक्षता और निर्णय लेने के कौशल का मूल्यांकन करती है। परीक्षा का समय 3 घंटे 30 मिनट का होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan