
XAT 2025: 34 नए टेस्ट शहरों को जोड़ा गया, अब स्टूडेंट्स अपने घर के पास परीक्षा दे पाएंगे
XAT 2025 34 new test cities added: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) ने अपने 2025 एडिशन के लिए 34 नए टेस्ट शहरों को जोड़ने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में उम्मीदवारों के लिए पहुंच का विस्तार करना और उन्हें अपने घर के करीब परीक्षा देने में सक्षम बनाना है, जिससे इच्छुक एमबीए छात्रों के लिए इसे और अधिक समावेशी बनाया जा सके।नए जोड़े गए स्थानों में अनंतपुर, आरा, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बिलासपुर, मेहसाणा, बद्दी, चिक्काबल्लापुर, दवानागेरे, हजारीबाग, हिसार, कलबुर्गी (गुलबर्गा), कुरुक्षेत्र, शिमला, अजमेर, बालासोर, बीकानेर, ढेंकनाल, जोधपुर, कोल्हापुर, नांदेड़, पटियाला, सीकर, उज्जैन, करीमनगर, सलेम, वेल्लोर, अलीगढ़, बरेली, हल्द्वानी, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और कल्याणी शामिल हैं।प्रेस रिलीज के अनुसार, टेस्ट शहरों में बढ़ोतरी उम्मीदवारों की बढ़ती रुचि को देखकर किया गया है। यह नया कदम यह सुनिश्चित करेगा कि उम्मीदवारों को XAT 2025 के लिए छह पसंदीदा शहरों का चयन करने का मौका मिले, जिससे उन्हें अपने परीक्षा केंद्रों को चुनने में ज्यादा आराम रहे।आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दिया है, उनके लिए 28 से 29 सितंबर के लिए एडिट विंडों को ओपन किया जाएगा, जिसमें वे नए टेस्ट शहरों को चुन सकते हैं। जिन कैंडिडेट ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे 28 सितंबर से एप्लीकेशन फॉर्म में नए टेस्ट शहरों को चुन सकते हैं।XAT 2025 परीक्षा का आयोजन एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए 5 जनवरी 2025 को किया जाएगा। XLRI जमशेदपुर द्वारा आयोजित, एक्सएटी (XAT) भारत में 250 से अधिक बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के लिए एक प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करता है। परीक्षा में उम्मीदवारों का मूल्यांकन योग्यता, तार्किक तर्क, भाषा प्रवीणता और निर्णय लेने सहित महत्वपूर्ण कौशल के आधार पर किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan