
World Teachers Day 2024: क्यों मनाया जाता है कि विश्व शिक्षक दिवस, क्या है थीम, शेयर करें ये Wishes, Messages
World Teachers Day 2024 : आज दुनिया भर में विश्व शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। भारत में जहां हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, वैश्विक स्तर पर हर वर्ष 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद विश्व भर के शिक्षकों के योगदान, उनके समर्पण भाव, कर्तव्यनिष्ठा को सलाम करना, उन्हें प्रोत्साहित करना एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देना और वैश्विक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर जोर देना भी है।विश्व शिक्षक दिवस (अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस) का आयोजन यूनिसेफ, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन और एजुकेशन इंटरनेशनल (ईआई) मिलकर करते हैं। इसे मनाए जाने की शुरुआत 1994 से हुई थी।क्या है इतिहास5 अक्टूबर, 1966 को पेरिस में एक सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसमें 'टीचिंग इन फ्रीडम' संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस संधि में शिक्षकों के अधिकार, जिम्मेदारी, भर्ती, रोजगार, सीखने- सिखाने के स्तर को ऊपर उठने के लिए कई सिफारिशें की गई थीं। संयुक्त राष्ट्र में विश्व शिक्षक दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए साल 1994 में 100 देशों के समर्थन से यूनेस्को की सिफारिश को पारित कर दिया गया। इसके बाद 5 अक्टूबर 1994 से अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा।क्या है थीम ( World Teachers Day 2024 Theme ):विश्व शिक्षक दिवस 2024 की थीमहर वर्ष यूनेस्को की ओर से विश्व शिक्षक दिवस की थीम तय की जाती है। इस बार की थीम है - "शिक्षकों की आवाज को महत्व देना: शिक्षा के लिए एक नए सामाजिक जुड़ाव की ओर'। यह थीम शैक्षिक नीतियां बनाने में शिक्षकों को शामिल करने के महत्व पर रोशनी डालती है। विश्व शिक्षक दिवस पर टीचर्स को भेजें ये शुभकामना मैसेज ( Happy World Teachers Day )अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंमैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।गुरु तेरे उपकार का,कैसे चुकाऊं मैं मोल,लाख कीमती धन भला,गुरु हैं मेरे अनमोलHappy World Teachers Day गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बतायविश्व शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं शिक्षक पारस मानिये, खुद को लोहा मान,उसको छूते ही बनें, सारे कनक समान ।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं किस तरह 'अमानत' न रहूँ ग़म से मैं दिल-गीरआँखों में फिरा करती है उस्ताद की सूरत-अमानत लखनवी जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,दे सही-गलत की पहचान,उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan