
WB Madrasah Board Result 2024: यहां देखें रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक और मार्कशीट करें डाउनलोड
WB Madrasa Board Result 2024: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन ने WBBME हाई मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अब जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट wbbme.org, wbresults.nic.in पर रिजल्ट का लिंक देख सकते हैं और रोल नंबर समेत मांगी गई अन्य जानकारी दर्ज कर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।WB Madrasa Board Result 2024- Direct LinkWB Madrasa Board Result 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड करें रिजल्टस्टेप 1- सबसे पहले WBBME की आधिकारिक वेबसाइट wbbme.org या results.wbbme.org पर जाएं।स्टेप 2- अब होम पेज पर " WB Madrasa Board Result 2024 - High Madrasah, Alim, Fazi" लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 3- एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।स्टेप 4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।आपको बता दें, वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने 2 मई को पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित किए। इस साल, WBBSE माध्यमिक 2024 परीक्षा का पास प्रतिशत 86.31% रहा है। कूच बिहार के चंद्रचूड़ सेन ने WBBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा में 693 या 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। दूसरी स्थान पर पुरुलिया की समयप्रिया गुरु हैं, जिनके 692 अंक यानी 98.68 प्रतिशत अंक आए हैं। बता दें, WBBSE ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए शिविरों में कक्षा 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट बांटने शुरू कर दिए हैं। स्कूल अब मार्कशीट की ओरिजनल कॉपी जमा कर सकते हैं और छात्रों को दे सकते हैं।वहीं WBBME हाई मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा के रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्रों को डब्ल्यूबीबीएमई की आधिकारिक वेबसाइट results.wbbme.org देखने की सलाह दी जाती है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan