Viral News : 7वीं के स्टूडेंट ने प्रिंसिपल को लिखा अनोखा एप्लीकेशन, छात्र ने कहा -'मैं नहीं आऊंगा,नहीं आऊंगा'...

Viral News : 7वीं के स्टूडेंट ने प्रिंसिपल को लिखा अनोखा एप्लीकेशन, छात्र ने कहा -'मैं नहीं आऊंगा,नहीं आऊंगा'...

Viral News of Student Leave Application  : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सातवीं क्लास के स्टूडेंट का लीव एप्लीकेशन तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल एप्लीकेशन में छात्र ने अपने प्रिंसिपल को अनोखे ढंग से आवेदन लिखा है। बच्चे का यह एप्लीकेशन लेटर पढ़कर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही एप्लीकेशन को पढ़कर लोग अपनी हंसी भी नहीं रोक पा रहे हैं। यह लेटर हर किसी का ध्यान खींच रहा है। दरअसल, स्टूडेंट ने छु्ट्टी के लिए एप्लीकेशन लेटर में सबसे पहले स्कूल के प्रिंसिपल को संबोधित करते हुए मैडम के बाद सीधा लिख दिया- "मैं नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा,नहीं आऊंगा..."। यही नहीं लेटर में थैंक्यू लिखने के बाद छात्र फिर से स्कूल न आने की बाद दोहराते हुए लिखता है-"आऊंगा ही नहीं मैं" और अंत में एप्लीकेशन की डेट डालकर अपना सिग्नेचर करता है। बता दें कि यह लेटर 7वीं क्लास के राकेश नाम के स्टूडेंट ने लिखा है।JPSC Recruitment 2024 : झारखंड पीसीएस 170 फॉरेस्ट रेंजर के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, जल्द करें अप्लाईयूजर्स का फनी रिएक्शन :सोशल मीडिया पर 7वीं के बच्चे का यह वायरल एप्लीकेशन लेटर देखकर हर कोई फनी रिएक्शन दे रहा है। इंस्टाग्राम पर करोड़ों यूजर इस वायरल एप्लीकेशन को देख चुके हैं। वहीं, 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है। इसके अलावा 6 लाख से अधिक यूजर ने इस वायरल पोस्ट को शेयर भी किया है। इस पोस्ट पर यूजर ने भी फनी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने तो छात्र की तारीफ कर डाली और कहा -"कुछ भी हो, बच्चे की हैंडराइटिंग कमाल की है।" दूसरे ने लिखा, 'प्रिंसिपल अभी सदमे में है'। एक अन्य यूजर ने लिखा,स्कूल से टीसी आता ही होगा रुक जा' एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि,'जब मैं आऊंगा ही नहीं तो किस बात का टेंशन।'

2024-08-13 23:00:34

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan