वर्ल्ड की बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 400 में 10 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल, जानें DU, JNU, IPU किस पायदान पर

वर्ल्ड की बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 400 में 10 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल, जानें DU, JNU, IPU किस पायदान पर

लोकप्रिय क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2025 में देश के दिग्गज तकनीकी संस्थानों आईआईटी बॉम्बे और दिल्ली को शीर्ष 150 की सूची में शामिल किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय में डीयू शीर्ष पर रहा है। आईआईटी ब़म्बे और आईआईटी दिल्ली ने पिछली बार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। जहां आईआईटी बॉम्बे पिछले साल के 149वें स्थान से 31 रैंक ऊपर चढ़कर 118वें स्थान पर पहुंच गया है, वहीं आईआईटी दिल्ली ने अपनी रैंक में 47 अंकों का सुधार करते हुए वैश्विक स्तर पर 150वां स्थान हासिल किया है। बता दें कि, अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने 13वीं बार विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान बरकरार रखा।क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग-2025 में केंद्रीय विश्वविद्यालय में डीयू शीर्ष पर रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस रैंकिंग में 328वां स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष डीयू ने 407वां स्थान प्राप्त किया था। इस रैंकिंग में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की 580वीं रैंक आई है। रैंकिंग पर डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा बताया कि भारत के शीर्ष 10 शिक्षण संस्थानों में डीयू ने 79 रैंक ऊपर उठकर सबसे अधिक प्रगति की है। क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में इस बार डीयू ने शीर्ष 22 फीसदी में अपना स्थान बनाया है।क्षमतावान बनाने में बेहतर- लंदन स्थित उच्च शिक्षा विश्लेषक क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) द्वारा प्रकाशित रैंकिंग के अनुसार, डीयू अपने विद्यार्थियों को रोजगार के लिए क्षमतावान बनाने में बेहतर है। इस श्रेणी में वह 44वें स्थान पर है।- देश का रोजगार परिणाम संबंधी आंकड़ा 23.8 के वैश्विक औसत से 10 अंक कम है। यह स्नातकों के कौशल के बीच अंतर को पाटने तथा नए स्नातकों के लिए अधिक अवसर पैदा करने की जरूरत को दर्शाता है।टॉप 400 में 10 भारतीय विश्वविद्यालयरैंकिंग के संस्करण में देश के 46 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। हालांकि, शीर्ष 400 में भारत के 10 विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। भारतीय उच्च शिक्षा प्रणाली वैश्विक स्तर पर सातवें और एशिया में तीसरे स्थान पर हैं। एशिया में उच्च शिक्षा प्रणाली में जापान पहले और चीन दूसरे स्थान पर है।विश्वविद्यालय  रैंकिंगआईआईटी बॉम्बे 118आईआईटी दिल्ली 150आईआईएस बेंगलुरु 211आईआईटी खड़गपुर 222आईआईटी मद्रास 227आईआईटी कानपुर 263दिल्ली विश्वविद्यालय 328आईआईटी रुड़की 335आईआईटी गुवाहाटी 344अन्ना यूनिवर्सिटी 383आईपीयू ने 1001 से 1200 श्रेणी में जगह बनाईदिल्ली सरकार के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने रैंकिंग-2025 में 1001 से 1200 श्रेणी में अपनी जगह बनाई है। इससे पूर्व पिछले वर्ष आईपीयू ने इस रैंकिंग में 1401 से अधिक श्रेणी में जगह बनाई थी। विश्वविद्यालय के प्रदर्शन पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आईपीयू के कुलपति प्रो. डॉ महेश वर्मा और उनकी टीम को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि आईपीयू को उभरता सितारा पुरस्कार से भी नवाजा गया है।

2024-06-06 07:49:14

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan