वो IAS अधिकारी जो बनी मिसेज इंडिया, कभी नहीं थे अखबार खरीदने तक के रुपये

वो IAS अधिकारी जो बनी मिसेज इंडिया, कभी नहीं थे अखबार खरीदने तक के रुपये

इंग्लिश में एक मुहावरा है ‘ब्युटी विद ब्रेन’। आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने न केवल कड़ी मेहनत कर यूपी पीसीएस जैसे परीक्षा पास की बल्कि सौंदर्य प्रतियोगिता मिसेज इंडिया का खिताब भी जीता है। ये आईएएस अधिकारी हैं, ऋतु सुहास।ऋतु सुहास का जन्म 16 अप्रैल, 1976 को लखनऊ में हुआ था। उनके पिता आरपी शर्मा लखनऊ हाईकोर्ट में वकील थे। उन्होंने अपनी पढ़ाई नवयुग गर्ल्स कॉलेज से की है। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। 2003 में उन्होंने आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा और उसके लिए तैयारी करने में जुट गईं। उनके रिश्तेदारों ने उनके इस फैसले का विरोध किया क्योंकि उस समय महिलाओं का बाहर जाकर काम करने को अच्छी बात नहीं मानते थे। लेकिन उन्होंने किसी की नहीं मानी और सरकारी नौकरी की तैयारी करती रहीं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उनके पास अखबार खरीदने तक के लिए रुपये नहीं थे, जिसके लिए उन्होंने बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया। आखिरकार, उनकी मेहनत रंग लाई और 2004 में ऋतु सुहास ने पीसीएस की परीक्षा पास कर ली। उनकी पहली पोस्टिंग मथुरा में एसडीएम के तौर पर हुई थी। इसके बाद उनकी पोस्टिंग आगरा, हाथरस और सोनभद्र आदि अनेक जगहों पर हुई। ऋतु सुहास को उनके बेहतर कार्यों के लिए सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया है। उनकी काबिलियत के कारण उन्हें प्रमोट करके पीसीएस से आईएएस अधिकारी बनाया गया। ऋतु ने 2008 में आईएएस अधिकारी सुहास एल वाई से शादी की थी। उनके दो बच्चे भी हैं। सुहास एल वाई एक आईएएस अधिकारी होने के साथ पैरा- बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था और थाइलैंड में हुई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीता है। ऋतु सुहास को मॉडलिंग का बहुत शौक है। उन्होंने 2019 में हुई मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में जीत का खिताब अपने नाम किया था। ऋतु सुहास की कहानी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष का रास्ता चुनकर अपने सपनों को साकार किया।

2024-07-10 14:56:03

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan