उत्तराखंड शिक्षक भर्ती : BRP, CRP के 955 पदों के लिए आज से आवेदन, BEd और CTET या UTET जरूरी

उत्तराखंड शिक्षक भर्ती : BRP, CRP के 955 पदों के लिए आज से आवेदन, BEd और CTET या UTET जरूरी

आठ साल से ज्यादा वक्त से अधर में लटकी बीआरपी-सीआरपी की भर्ती प्रक्रिया आज शनिवार से शुरू होने जा रही है। शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि बीआरपी-सीआरपी के 955 पदों पर सेवाएं देने के इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के रोजगार प्रयाग पोर्टल पर 29 जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिये दो हफ्ते का वक्त तय किया गया है। राज्य में ये भर्ती आउटसोर्स के माध्यम से की जा रही है। सेवानिवृत शिक्षक भी इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं।यह होगी पात्रताशिक्षा मंत्री ने बताया कि बीआरपी के 285 पद के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर में 55 फीसदी अंकों के पास होना अनिवार्य है। सीआरपी के 670 पदों के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि होनी जरूरी है। बीएड की उपाधि के साथ-साथ सीटीईटी अथवा यूटीईटी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। कम्प्यूटर पर काम करने की दक्षता भी जरूरी है। रिटायर शिक्षकों के लिये बीएड अथवा एलटी अर्हता होनी अनिवार्य है। 10 फीसदी पद सेवानिवृत शिक्षकों के लिए आरक्षित भी किए गए हैं.आयु सीमाबीआरपी-सीआरपी पदों के लिये आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिये अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय की गई है, सेवानिवृत्त शिक्षकों के पास चिकित्सा प्रमाण पत्रा होना भी जरूरी है।शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में शैक्षिक गतिविधियों में सुधार लाने के लिए समग्र शिक्षा के अंतर्गत इन पदों को भरने की कोशिश की गई है।अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के अंतर्गत रोजगार प्रयाग पोर्टल पर शनिवार 01:00 बजे के उपरांत ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे

2024-06-29 10:23:26

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan