उत्तराखंड में 4405 पदों पर होगी भर्ती, आयोग ने की तैयारी पूरी

उत्तराखंड में 4405 पदों पर होगी भर्ती, आयोग ने की तैयारी पूरी

 उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य के 11 विभागों में रिक्त समूह ग के 4405 पदों पर इसी महीने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने 15 सितंबर से आवेदन लेकर परीक्षा और परिणाम का शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया है। राज्य में अब तक 16 हजार से ज्यादा नौकरी देने का भी रिकॉर्ड बना चुका है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेएसएसएससी द्वारा स्वीकृत अधियाचन वाले पदों पर पारदर्शिता और समय सीमा के भीतर भर्ती करने के निर्देश दिए हैं। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 11 विभागों से करीब 4405 रिक्त पदों पर भर्ती के अधियाचन स्वीकृत हुए हैं। आयोग ने इन रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है। इस माह के 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगा। साथ ही परीक्षा तिथि से लेकर परिणाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। मर्तोलिया ने कहा कि आयोग द्वारा संपादित की जा चुकी भर्ती तय शेड्यूल से रिकॉर्ड समय में संपन्न हुई हैं। आयोग का प्रयास रहता कि परीक्षा से लेकर परिणाम समय पर जारी हो।राज्य गठन के 23 सालों के भीतर अब युवाओं को समय पर रिकॉर्ड नौकरी मिली हैं। करीब 16 हजार युवाओं को अब तक नौकरी मिल चुकी हैं। खुद मेरे द्वारा युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। हमारी सरकार द्वारा राज्य में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून बनाने के बाद प्रतिभावान युवाओं को चार-चार नौकरी मिल रहीं हैं। पहले नकल माफियाओं द्वारा नौकरी का सौदा कर दिए जाने से एक ही परिवार के सदस्यों को चार-चार नौकरी मिलती थी। हमने संकल्प लिया कि उत्तराखंड के हितों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।- पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्रीपद संख्या● पुलिस आरक्षी 2000● वन आरक्षी 700● इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहा., राजस्व सहा.,मेट,कार्य पर्यवेक्षक 1200● वैयक्तिक सहायक 280● वैज्ञानिक सहायक 50● स्नातक स्तरीय 50● सहा.विकास अधिकारी 40● वाहन चालक 25● लाइब्रेरियन 10● प्राइमरी शिक्षक एसटी 15● आईटीआई 3

2024-09-09 06:19:08

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan