उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के सदस्यों ने संभाला कामकाज, TGT PGT समेत लटकी भर्तियों पर काम शुरू करने का आदेश

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के सदस्यों ने संभाला कामकाज, TGT PGT समेत लटकी भर्तियों पर काम शुरू करने का आदेश

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त सभी 12 सदस्यों ने शुक्रवार को लखनऊ में कार्यभार ग्रहण कर लिया। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल ने सभी सदस्यों के साथ बैठक की और लंबित भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। इसी के साथ आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक समेत अन्य पदों पर प्रतिनियुक्ति पर तैनाती के लिए पत्र भी जारी हो गया है। माना जा रहा है कि अध्यक्ष और प्रशासनिक पदों पर भी जल्द नियुक्ति होने के साथ आयोग का काम तेजी पकड़ लेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड एलनगंज में ही आयोग का कार्यालय बनाया गया है।सदस्यों की नियुक्ति के साथ उनके कक्षों की साफ-सफाई शुक्रवार को की गई। सभी नवनियुक्त सदस्य राम सुचित, योगेन्द्र नाथ सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, विमल कुमार विश्वकर्मा, कीर्ति गौतम, डॉ. विनोद कुमार सिंह, प्रो. राज नारायण शुक्ला, डॉ. सीमा शाक्या, डॉ. हरेन्द्र कुमार राय, डॉ. राधाकृष्ण, डॉ. रोहिताश सिंह और डॉ. केसी वर्मा सोमवार या मंगलवार से अपने कक्ष में बैठना शुरू कर देंगे। फिलहाल प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा में नियुक्ति एवं अन्य प्रकरणों से जुड़ी फाइलों की नंबरिंग हो रही है।UP TGT PGT : यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती परीक्षा का पैटर्न बदला, नए शिक्षा आयोग में बदला नियमसुरेन्द्र ने संभाला सचिव का अतिरिक्त कार्यभारअपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का पालन, हाईकोर्ट में लंबित मामलों की प्रभावी पैरवी और शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण उनकी प्राथमिकता होगी। कार्यभार ग्रहण करने पर पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी, अधिकारियों आरएन विश्वकर्मा व ब्रजेश मिश्र समेत कर्मचारियों ने स्वागत किया। निवर्तमान सचिव प्रताप सिंह बघेल के कार्यवाहक बेसिक शिक्षा निदेशक पद पर तैनाती के बाद यह पद खाली हुआ था।

2024-03-16 07:37:51

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan