उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को फ्री में देगी नर्सिंग और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग, आज ही करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को फ्री में देगी नर्सिंग और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग, आज ही करें आवेदन

अब किसी भी सपने साकार होने में आर्थिक स्थिति रुकावट नहीं बनेगी क्योंकि यूपी सरकार स्व-रोजगार मिशन योजना के अंतर्गत युवाओं को फ्री में नर्सिंग और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की ट्रेनिंग प्रदान करेगी। इस योजना के जरिए यूपी सरकार युवाओं का सशक्तिकरण और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना चाहती है।आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत युवाओं को चार महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को जिस क्षेत्र में वे जाना चाहते हैं उस क्षेत्र से संबंधित सभी स्किल्स सिखाई जाएंगी। अगर आप रायबरेली जिले के रहने वाले हैं और यह ट्रेनिंग लेने के लिए इच्छुक हैं और आप अनुसूची जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कैटेगरी से आते हैं। तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। आपको डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री एंड प्रोमोशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आवेदन करते समय उम्मीदवार को कौन-कौन से डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा- 1.    दसवीं की मार्कशीट 2.    आधार कार्ड 3.    दो फोटोग्राफ4.    जाति प्रमाणपत्र 5.    निवास प्रमाणपत्र आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट diupmsme.upscdc.gov.in  पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त, 2024 है। अगर आप को एप्लीकेशन फॉर्म को भरने में दिक्कत आ रही है तो आप डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री प्रोमोशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर, सिविल लाइंस, रायबरेली के ऑफिस में जाकर भी वहां किसी की सहायता से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस योजना के जरिए यूपी सरकार युवाओं को उन सेक्टर में ट्रेनिंग प्रदान करना चाहती है, जिनमें आने वाले समय में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस योजना के जरिए युवा सशक्त बनेंगे। अक्सर यह देखा गया है कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से आने वाले युवाओं के किसी भी प्रकार के ट्रेनिंग कोर्स करने के लिए इच्छा तो होती है, लेकिन वे आर्थिक संसाधनों की कमी होने के कारण पीछे रह जाते हैं। लेकिन अब कोई भी युवा आर्थिक स्थिति की वज़ह से अपने सपनों से दूर नहीं होगा। सब को अपने सपने साकार करने का मौका मिलेगा।

2024-07-23 18:01:09

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan