
उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन समेत कई पदों पर भर्ती
Assistant Professor Job Vacancies In Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, लखनऊ में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकली है। ये भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, साइंटिफिक ऑफिसर और असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर निकाली गई है। सर्वाधिक 23 वैकेंसी असिस्टेंट प्रोफेसर की है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2024 है। आवेदन की हार्ड कॉपी 22 मई तक तय पते पर पहंच जानी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार upsifs.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।पदों का ब्योरापद - प्रोफेसर फोरेंसिक साइंस स्कूल- 01लीगल स्टडीज स्कूल- 01साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्कूल- 01(विषय: कंप्यूटर विज्ञान)एसोसिएट प्रोफेसर फोरेंसिक साइंस स्कूल- 02लीगल स्टडीज स्कूल- 02साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्कूल- 02(विषय: कंप्यूटर विज्ञान)असिस्टेंट प्रोफेसर फोरेंसिक साइंस स्कूल- 04लीगल स्टडीज स्कूल- 05साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्कूल- 05(विषय: कंप्यूटर विज्ञान)नॉन टीचिंग पदअसिस्टेंट रजिस्ट्रार - 04साइंटिफिक ऑफिसर - 05असिस्टेंट लाइब्रेरियन - 01नोटिफिकेशन के लिए पढ़ेंआवेदन पत्र ऑनलाइन भरना होगा। इसकी हार्ड कॉपी इस पते भेजें- सहायक रजिस्ट्रार (प्रशासन)उत्तर प्रदेश राज्य फोरेंसिक विज्ञान संस्थान (यूपीएसआईएफएस)पिपरसंड, सरोजनी नगर, लखनऊउत्तर प्रदेश, भारतपिन कोड- 226008
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan