
UPSSSC : यूपी जेई भर्ती में एक बार फिर से वैकेंसी बढ़ी, इस विभाग में बढ़े मौके
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती में वैकेंसी की संख्या एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब वैकेंसी की संख्या को 4376 से बढ़ाकर 4612 कर दिया गया है। मार्च 2024 में 2847 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव मांगा गया था। इसे कुछ दिन पहले बढ़ाकर 4376 कर दिया गया था। अब आयोग ने सोमवार को एक ताजा नोटिस जारी कर और 236 वैकेंसी (सिविल) बढ़ा दी है। इसमें 198 पद सामान्य चयन के और 38 पद विशेष चयन के हैं। ये पद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् के हैं। अब कुल 4612 वैकेंसी में सामान्य चयन के 3739 और विशेष चयन के 873 पद हो गए हैं। आवेदन लेने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 28 जून कर दी गई है। पहले अंतिम तिथि सात जून थी। उम्र सीमा की बात करें, तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। कृपया ध्यान दें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। यूपीएसएसएससी में इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan