
UPSSSC Van daroga Result : यूपी वन दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, EWS से ऊपर OBC की कटऑफ
UPSSSC Van daroga Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन दारोगा भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी upsssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आयोग ने 701 पदों के लिए चयनित 701 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण व अर्हता/ परीक्षण के बाद मेरिट के अनुसार वन दारोगा के 701 पदों के लिए 701 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम व कटऑफ अंक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। अनारक्षित वर्ग के 288 पदों के लिए 288, एससी वर्ग के 160 पदों के लिए 160 अभ्यर्थी, एसटी वर्ग के 20 पदों के लिए 20, ओबीसी के 163 पदों के लिए 163 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के 70 पदों के लिए 70 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी के विज्ञापित 14 पदों के लिए उत्कृष्ट खिलाड़ी श्रेणी के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण इन पदों पर मेरिट के क्रम में अन्य अभ्यर्थी चिन्हित हुए हैं।देखें रिजल्टजानें क्या रही कटऑफवर्ग प्राप्तांक जन्मतिथिअनारक्षित वर्ग - 78.25 15 अगस्त 1995एससी - 66.25 14 मार्च 1994एससी - 61.75 15 सितंबर 1995ओबीसी - 75.25 2 जुलाई 1991ईडब्ल्यूएस - 75.00 25 दिसंबर 1992
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan