
UPSSSC Vacancy : यूपी PET से 5वीं भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, अबकी बार निकलीं 361 वैकेंसी
UPSSSC Junior Analyst Medicine Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधीन आने वाले कनिष्ठ विश्लेषक औषधि के 361 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 18 अप्रैल से लिए जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि 18 मई है और संशोधन 25 मई तक किया जा सकेगा। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर लिए जाएंगे। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने गुरुवार को आवेदन लेने संबंधी विज्ञप्ति जारी की। आयोग की वेबसाइट पर इसे पूरा देखा जा सकता है। आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 (पीईटी) वाले पात्र होंगे। पीईटी स्कोर में टॉप वरियता क्रम वालों को मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए 25 रुपये शुल्क सभी वर्गों के लिए रखा गया है। मुख्य परीक्षा के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा।कुल पदों में 146 अनारक्षित, 75 अनुसूचित जाति, सात अनुसूचित जनजाति, 97 अन्य पिछड़ा वर्ग और 36 पद आर्थिक रूप से कमजोरों के लिए है। योग्यता - किसी भी विश्वविद्यालय से फार्मासिस्ट फार्मेसी में स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष योग्यता वाले पात्र होंगे। आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को तय व्यवस्था के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी।सभी वर्गों के लिए आवेदन फीस - 25 रुपये।चयन : मुख्य परीक्षा। अभ्यर्थियों को पीईटी 2023 के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।पीईटी 2023 के तहत निकली चुकी हैं ये पांच भर्तियांआयुर्वेदिक फार्मासिस्ट - 1002 पदसहायक स्टोर कीपर - 200 पदसहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक - 1828 पदकनिष्ठ विश्लेषक(खाद्य) - 417 पदकनिष्ठ विश्लेषक(औषधि) - 361 पद
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan