UPSSSC Vacancy : यूपी में सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

UPSSSC Vacancy : यूपी में सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( यूपीएसएसएससी ) ने सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 20 फरवरी से शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है। फीस सबमिट करने और आवेदन में हुई गलती सुधारने के लिए 18 मार्च 2024 तक का मौका रहेगा। इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की शार्टलिस्टिंग उनकी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी 2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में वे ही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी 2023 में शामिल हुए हों और आयोग की ओर से स्कोर कार्ड जारी किया गया हो।रिक्तियांसहायक लेखाकार (सामान्य): 668 पदऑडिटर: 209 पदअसिस्टेंट अकाउंटेंट: 1 पदसहायक लेखाकार (विशेष): 950 पदआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।मौजूदा समय में विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए करीब 2000 पदों के लिए आयोग की तरफ से ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया चल रही है।चयन प्रक्रियासहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 के स्कोर के आधार पर की जाएगी। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग लेने के पात्र होंगे जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा-2023 में शामिल हुए हों।आवेदन शुल्क- सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है।

2024-02-20 19:33:06

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan