
UPSSSC : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2847 पदों पर निकाली भर्ती, PET वाले होंगे पात्र
UPSSSC JE vacancy : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अवर अभियंता सिविल के 2847 पदों पर भर्ती के लिए सात मई से सात जून तक आवेदन लेगा। इसमें किसी तरह के संशोधन 14 जून तक किया जा सकेगा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अनुमति के बाद सचिव अवनीश सक्सेना ने गुरुवार को आवेदन लेने के लिए विज्ञप्ति जारी की। आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 ( UPSSSC PET 2023 ) वाले पात्र होंगे। आवेदन आयेाग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर लिए जाएंगे। कुल पदों में 2819 पद सामान्य चयन और 28 पद विशेष चयन के हैं। लोक निर्माण विभाग में 1092, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में 765, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण में 693, राजकीय निर्माण निगम में 146, सेतु निगम 96, प्रोजेक्ट कार्पोरेशन में 27, राजकीय निर्माण निगम में 23, यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन में पांच पद हैं। UPSSSC: टेक्निकल असिस्टेंट के 3446 पदों पर निकली भर्ती, एक मई से शुरू होंगे आवेदनयोग्यता : आवेदन के लिए हाईस्कूल परीक्षा के साथ सिविल में डिप्लोमा करने वाले पात्र होंगे। इसके बारे में और विस्तृत जानकारी आयोग के वेबसाइट पर दी गई है। भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र माने जाएंगे। आरक्षण के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी वर्गों से 25 रुपये फीस लिया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए अलग से शुल्क लिया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan