
UPSSSC PET 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुरू की पीईटी भर्ती प्रक्रिया, आई बड़ी अपडेट
UPSSSC PET 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साल 2024 की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2024) के आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है। यूपीएसएसएससी ने पीईटी 2024 भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने विभिन्न पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ओएमआर बेस्ड (ऑफलाइन एग्जाम) परीक्षा को कराने के लिए कार्यदायी संस्थाओं को इम्पैनल किए जाने के लिए ई टेंडर निकाले हैं। आयोग की तरफ से ई-टेंडर etender.up.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। जल्द ही भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए एग्जाम एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। आयोग के नोटिस के मुताबिक एग्जाम एजेंसियां द्वारा किसी भी तरह की पूछताछ करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2024 है। प्री बिड मीटिंग 14 अगस्त को शाम 4 बजे होगी। कोरिएंडम या रिवाइज्ड डॉक्यूमेंट 28 अगस्त को जारी होगा। ई टेंडर 29 अगस्त से दाखिल किए जाएंगे। ई टेंडर सब्मिशन की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2024 है। टेक्निकल ई बिड 20 सितंबर को खुलेगा। आपको बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के पदों पर भर्ती में आवेदन के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है। हर साल इसमें 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। पीईटी का स्कोर एक साल तक मान्य होता है। इन पदों के लिए पीईटी जरूरीयूपी एएनएम मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग, राजस्व लेखपाल पद, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन, आईटीआई अनुदेशक, सम्मिलित तकनीकी सेवा, वन रक्षक व वन्य जीव रक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, एग्रीकल्चर असिस्टेंट, राजस्व विभाग में जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं ऑडिटर, गन्ना विभाग में सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती के लिए पहले पीईटी में बैठना होता है। इन पदों पर भर्ती के लिए पीईटी अनिवार्य है।शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमाइसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होती है।आयु सीमाजिन अभ्यर्थियों ने न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूर्ण कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो, वह प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के लिए योग्य होंगे।यहां जानें कैसे कराएं UPSSSC PET के लिए रजिस्ट्रेशन 1. upsssc.gov.in पर उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन 2. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड 3. फॉर्म का शेष विवरण भरना 4. फीस का भुगतान व एप्लीकेशन सब्मिशन 5. फॉर्म का प्रिंट आउट लेनाएग्जाम पैटर्न- अर्हता परीक्षा 100 अंकों और दो घंटे की होगी। इसमें नगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।- विभिन्न विभागों की विशिष्ट जरूरतों व सेवा नियमावलियों के प्रावधानों के अनुसार पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग किए गए अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षा या शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan