UPSSSC : खुशखबरी, यूपी जेई भर्ती में BTech, BE डिग्रीधारकों के लिए आवेदन का लिंक खुला, अंतिम तिथि भी बढ़ी

UPSSSC : खुशखबरी, यूपी जेई भर्ती में BTech, BE डिग्रीधारकों के लिए आवेदन का लिंक खुला, अंतिम तिथि भी बढ़ी

UPSSSC JE Vacancy : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर भर्ती में बीटेक, बीई डिग्रीधारकों के लिए आवेदन का लिंक खोल दिया गया है। कोर्ट के आदेश के मद्देनजर बीटेक , बीई डिग्रीधारकों को आवेदन का मौका देने के लिए आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि भी 13 जुलाई तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून 2024 थी। इसके अलावा फीस भरने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 तय की गई है। आपको बता दें कि 21 साल कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद बीटेक डिग्रीधारियों ( BTech Degree ) को जूनियर इंजीनियर भर्ती में आवेदन का मौका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने सात जून के आदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सिंचाई विभाग की जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए बीटेक डिग्रीधारियों के आवेदन स्वीकार करने का आदेश दिया था। 2003 में सिंचाई विभाग की जेई भर्ती से बीटेक अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया था। उसके बाद से ही बीटेक डिग्रीधारी अवसर की मांग कर रहे थे क्योंकि सहायक अभियंता की सीमित भर्ती आने के कारण बीटेक अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा में जाने का समुचित अवसर नहीं मिल पाता जबकि कर्मचारी चयन आयोग की जेई भर्ती के अलावा रेलवे की जेई भर्ती में भी बीटेक योग्यता मान्य है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में आयोग ने बुधवार को नोटिस जारी कर कहा, 'माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की अनुपालना के क्रम में बीई बीटेक (सिविल) डिग्री धारक अभ्यर्थियों को एनआईसी तकनीकी सहायता से विज्ञापन संख्या 08/2024 अवर अभियंता (सिविल) मुख्य परीक्षा के तहत ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रश्नगत विज्ञापन में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए व बीई बीटेक सिविल डिग्री धारक अभ्यर्थियों के लिए वेब पोर्टल upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए विकल्प का चयन करते हुए आवेदन सब्मिट कर सकते हैं। बीई बीटेक सिविल डिग्री धारक अभ्यर्थियों को पदों की वरीयता संबंधी विकल्प डॉक्यूमेंट चेकिंग के समय प्रस्तुत करना होगा, जिसके संबंध में उसी समय सूचित कर दिया जाएगा।'बीटेक बीई अभ्यर्थी यह भी ध्यान रखें कि उनकी उम्मीदवारी अदालत के अंतिम आदेश के अधीन होगी।  UP Police Constable Exam date : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार का अहम आदेश, अब नई तिथि जल्दवैकेंसी बढ़ाकर 4612 की गईउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती में वैकेंसी की संख्या एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब वैकेंसी की संख्या को 4376 से बढ़ाकर 4612 कर दिया गया है। मार्च 2024 में 2847 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव मांगा गया था। इसे कुछ दिन पहले बढ़ाकर 4376 कर दिया गया था। अब आयोग ने सोमवार को एक ताजा नोटिस जारी कर और 236 वैकेंसी (सिविल) बढ़ा दी है। इसमें 198 पद सामान्य चयन के और 38 पद विशेष चयन के हैं। ये पद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद् के हैं। अब कुल 4612 वैकेंसी में सामान्य चयन के 3739 और विशेष चयन के 873 पद हो गए हैं। उम्र सीमा की बात करें, तो  उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। कृपया ध्यान दें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। यूपीएसएसएससी में इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। 

2024-06-27 11:49:32

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan