
UPSSSC JE 2018 Result: उत्तर प्रदेश जेई 2018 रिजल्ट जारी, upsssc.gov.in डायरेक्ट लिंक से करें चेक
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जेई परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार 6 साल से इस भर्ती के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवार अपना जेई 2018 रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं- 1. सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। 2. इसके बाद उन्हें होम पेज पर नोटिस बोर्ड सेक्शन में जाना होगा। 3. अब आपको अवर अभियन्ता, संगणक एवं फोरमैन प्रतियोगिता परीक्षा- 2018 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।4. अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।5. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल को ध्यान से चेक कीजिए।6. इसके बाद आप रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।7. भविष्य के लिए रिजल्ट पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।इस लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कीजिए।आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश जेई- 2018 भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1381 पदों पर भर्ती की जानी थी, लेकिन उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में विद्युत एवं यांत्रिक फोरमैन के तीन पदों पर नियुक्ति नहीं की जा सकी है, इसलिए आयोग ने इन खाली पदों को वापस विभाग को भेज दिया है। इसके अलावा लघु सिंचाई विभाग में मुख्य इंजीनियर पद पर किसी PwBD उम्मीदवार की नियुक्ति नहीं की जा सकी है, इसलिए यह भी एक पद खाली रह गया है, जिसे अब जनरल कैटेगरी के लिए ओपन कर दिया गया है।आपको बता दें कि आयोग ने 42 उम्मीदवारों का चयन कुछ शर्तों के आधार पर किया है, इन सभी उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही किया जाएगा। इसके साथ ही आयोग ने सभी उम्मीदवारों को उनके विभाग के अनुसार पद बांट दिए हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan