
UPSC, UPPSC Free Coaching : CSE और PCS भर्ती परीक्षाओं की फ्री कोचिंग कराएगी यूपी की ओपन यूनिवर्सिटी
UPSC CSE, UPPSC PCS Free Coaching : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय अब प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विसेज की तैयारी कराएगा। मुक्त विवि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगा। विवि प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। इससे यूपीएससी और यूपीपीएससी की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सेवा भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की राह आसान होगी।सिविल परीक्षा के समसामयिक घटनाचक्र समेत अन्य टॉपिक को मुक्त विश्वविद्यालय अपटेड कर रहा है। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का विचार चल रहा है कि पीसीएस भर्ती परीक्षा से जुड़े विषयों में सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू किए जाए। ताकि विद्यार्थियों को तैयारी करने में आसानी रहे। करंट से जुड़े प्रश्नों को अपडेट कर अध्ययन सामग्री में उपलब्ध कराई जाए। मुविवि का हिस्सा होगा प्रयागराज का इतिहासउत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के मौजूदा शैक्षिक सत्र में पाठ्यक्रम अपडेट किए जा रहे हैं। वर्तमान सत्र में विद्यार्थियों को संशोधित अध्ययन सामग्री मिलेगी। इसमें छात्रों को प्रयागराज और उत्तर प्रदेश से जुड़े इतिहास भी पढ़ने को मिलेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन 30 प्रतिशत अपना खुद का पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है। वहीं, 70 फीसदी पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अनुरूप कॉमन होगा। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय और पांचम सेमेस्टर) का पाठ्यक्रम संशोधित कर लिया है। वहीं, सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ और छठवां) का कोर्स संशोधित हो रहा है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan