
UPSC Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों पर भर्ती, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन
UPSC Nurse Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी के इस भर्ती अभियान से कुल 1930 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पतालों में होगी। यूपीएससी ईएसआईसी भर्ती 2024 में आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया आदि की की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर या हाल में प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र को देख लें।यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2024 से शुरू होगी और 27 मार्च 2024 को समाप्त होगी। अभ्यर्थी यहां आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तें देख सकते हैं।यूपीएससी भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां :आवेदन शुरू होने की तिथि : 7 मार्च 2024आवेदन की अंतिम तिथि : 27 मार्च 2024आवेदन में संशोधन की विंडो : 28 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक। आवेदन योग्यता : यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के लिए बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ हो और संबंधित राज्य या केंद्रीय नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती में ऐसे करें आवेदन :- यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।- होम पेज पर दिख रहे लिंक UPSC Nursing Officer Recruitment 2024 पर क्लिक करें।- अब नया पेज ओपन होगा जहां अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करांए।- आवेदन फॉर्म भरें।- आवेदन शुल्क जमा कराएं।- आवेदन डिटेल्स चेक करें और आवेदन जमा करें।अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट जरूर देख लें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan