UPSC Prelims : यूपीएससी प्रीलिम्स पास करने वालों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये, परिवार की आय 8 लाख से हो कम

UPSC Prelims : यूपीएससी प्रीलिम्स पास करने वालों को मिलेंगे 1-1 लाख रुपये, परिवार की आय 8 लाख से हो कम

UPSC CSE Prelims : केन्द्रीय कोयला तथा खान मंत्री किशन रेड्डी ने नई दिल्ली में यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के उम्मीदवारों को पुरस्कृत करने की उत्कृष्ट पहल (निर्माण) पोर्टल लॉन्च किया। यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन कर्मयोगी के मद्देनजर शुरू की गई है। जिन जिन जिलो में कोल इंडिया लिमिटेड अपनी गतिविधियों का संचालन करती हैं, उन जिलों के मेधावी युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 पास करने वाले युवाओं को इस सीएसआर योजना का फायदा मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उन उम्मीदवारों को 1,00,000/- रुपये (एक लाख रुपये) की सहायता प्रदान करना है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है और जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला या थर्ड जेंडर से संबंधित हैं । सीआईएल की गतिविधियों के संचालन वाले 39 जिलों के स्थायी निवासियों का इस स्कीम का फायदा मिलेगा। संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स का रिजल्‍ट जारी कर दिया था। रिजल्‍ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए गया। रिजल्‍ट में 14,430 शॉर्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर हैं। प्रीलिम्‍स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अब मेन्‍स एग्‍जाम के लिए अप्‍लाई करना होगा। मेन्‍स का एप्‍लीकेशन फॉर्म upsc.gov.in पर अगले सप्‍ताह तक जारी कर दिया जाएगा।  यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार, सिविल सर्विस मेन्‍स परीक्षा 20 सितंबर को होनी है।फिर चर्चा में यूपी की तेज तर्रार IAS अफसर, UPSC CSE में आई थी 25वीं रैंक, DSP पिता की हुई थी हत्या1056 पदों पर होगी भर्तीइस साल UPSC ने सिविल सर्विस के 1,056 पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की है। कैंडिडेट्स अपनी रैंक के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पाएंगे।

2024-07-03 17:36:00

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan