UPSC Prelims 2024: संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन में करेक्शन को विन्डो आज खुलेगी

UPSC Prelims 2024: संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के आवेदन में करेक्शन को विन्डो आज खुलेगी

UPSC CSE Prelims  2024: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारम्भिक 2024 के आवेदन में संशोधन आज से शुरू होंगे। यूपीएससी की ओर से इसके लिए आज अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन करेगा। आपको बता दें कि यूपीएससी प्रीलिम्स का आयोजन 26 मई 2024 को होना प्रस्तावित है। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस संबंध में अधिकारी के लिए यूपीएससी का नोटिस देख सकते हैं।आधिकारिक सूचना के अनुसार, यूपीएससी की करेक्शन विन्डो 7 मार्च 2024 से 13 मार्च 2024 को तक के लिए खुलेगी। अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म में संशोधन के लिए यूपीएससीय की वेबसाइट upsconline.nic.in पर दिए गए लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे।आधिकारिक सूचना के अनुसार, "उम्मीदवारों द्वारा अपने आवेदन फार्म CS(P)/IFoS(P) EXAM 2024 में दी गई सूचनाओं (फोटोग्राफ/हस्ताक्षर सहित)  में संशोधनके लिए आयोग के पोर्टल www.upsconline.nic.in पर 7 मार्च से 13 मार्च 2024 तक आवेदन करना होगा"यदि इस अवधि के दौरान कोई उम्मीदवार अपने ओटीआर प्रोफाइल में किसी प्रकार का परिवर्तन करना चाहता है, तो उसे ओटीआर प्लेटफार्म में लॉगइन करने के आवेदन जरूरी संशोधन करें और सब्मिट करें। इस अवसर के बाद आवेदन फार्म में संशोधन के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा। आवेदन फार्म के जमा हो जाने के बाद उम्मीदवार को संशोधन वापस लेने की अनुमति नहीं होगी। संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 26 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी। सिविल सेवा परिक्षा 2024 के माध्यम से, संघ लोक सेवा आयोग विभिन्न सेवा के लगभग 1,056 पद भरेगा। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के  लिए हर साल करीब 10 लाख अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा की आधिकारिक वेबसाइट को देख सकते हैं।    

2024-03-07 11:12:43

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan