UPSC optional papers: अगर चुन लिए ये ऑप्शनल सब्जेक्ट, तो आसानी से पास कर सकेंगे UPSC, जानें- किनका है हाईएस्ट सक्सेस रेट

UPSC optional papers: अगर चुन लिए ये ऑप्शनल सब्जेक्ट, तो आसानी से पास कर सकेंगे UPSC, जानें- किनका है हाईएस्ट सक्सेस रेट

UPSC optional papers: ये तो हम सभी जानते हैं, यूपीएससी की सिविल सर्विस की परीक्षा बेहद मुश्किल होती है। जिसके एक सही रणनीति के साथ पास किया जा सकता है। वहीं यूपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट्स का चयन करना पड़ता है, जो काफी महत्वपूर्ण है। वहीं इनसब्जेक्ट्स का चयन उम्मीदवारों को सावधानी से करना चाहिए, क्योंकि ये सब्जेक्ट्स कुल मिलाकर 2025 मार्क्स में से 500 मार्क्स के होते हैं। अगर किसी उम्मीदवार ने सही ऑप्शनल सब्जेक्ट्स को नहीं चुना है तो इसका असर फाइनल स्कोर पर पड़ सकता है। आइए जानते हैं उन ऑप्शनल सब्जेक्ट के बारे में, जिसमें अच्छे मार्क्स हासिल करने के चांस अधिक है।सबसे पहले बता दें, यूपीएससी की ओर से कुल 48 उपलब्ध सब्जेक्ट्स में से यूपीएससी के  2 ऑप्शनलस ब्जेक्ट्स को चुनना होता है। इसलिए उम्मीदवार ऑप्शनल सब्जेक्ट्स का चयन केवल टॉपर्स के मार्क्स के आधार पर नहीं, बल्कि अपने बैकग्राउंड और इंटरेस्ट के आधार पर करें। कुछ ऑप्शनल सब्जेक्ट्स, जैसे हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन, सोशियोलॉजी, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, में ऐसे सिलेबस हैं जो यूपीएससी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों में सामान्य अध्ययन (जीएस) सिलेबस के साथ ओवरलैप होते हैं। अगर आप ओवरलैपिंग वाले ऑप्शनल सब्जेक्ट्स का चयन करते हैं, तो आपकी तैयारी का समय बच सकता है और उम्मीदवारों को परीक्षा के अन्य पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने का मौका मिल सकेगा। वहीं एक उम्मीदवार को किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के बारे में रिसर्च करने की सलाह दी जाती है।यहां, हमने हाईएस्ट सक्सेस रेट वाले उन यूपीएससी ऑप्शनल पेपरों केबारे में बताने जा रहे हैं, जिनका हाईएस्ट सक्सेस रेट है।  डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऑफ ट्रेनिंग  (DoPT) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में सभी यूपीएससी सीएसई ऑप्शनल सब्जेक्ट्स की सक्सेस रेट का विश्लेषण किया है। इसका मतलब ये है, हम उन ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनके साथ सबसे अधिक संख्या में यूपीएससी उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा पास करने में अब तक सफल रहे हैं।साल 2019 के डाटा के अनुसार, ये हैं हाईएस्ट सक्सेस रेट वाले ऑप्शनल सब्जेक्टएनिमल हसबेंडरी एंड वेटरनरी साइंसमैनेजमेंटकॉमर्स एंड अकाउंटेंसीइकोनोमिक्समेडिकल साइंसएग्रीकल्चरसिविल इंजीनियरिंगहाईएस्ट सक्सेस रेट वाले टॉप 4 लिटरेचर बेस्ड ऑप्शनल सब्जेक्ट्स  (2019 डेटा के अनुसार)लिटरेचर ऑफ सिंधी (देवनागरी) लैंग्वेंजलिटरेचर ऑफ कन्नड़ लैंग्वेंजलिटरेचर ऑफ मलयालम लैंग्वेंजलिटरेचर ऑफ उर्दू लैंग्वेंजहाईएस्ट सक्सेस रेट वाले टॉप 7 ऑप्शनल सब्जेक्ट्स  (2020  के डेटा के अनुसार)फिलॉसफीपॉलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशंसइकोनॉमिक्ससाइकोलॉजीजियोग्राफीसोशियोलॉजीइसी के साथ उम्मीदवारों को बता दें, ये महज एक रिपोर्ट है और गारंटी नहीं देता है, कि आप इनमें से चुने गए ऑप्शनल सब्जेक्ट्स के जरिए UPSC क्लियर कर लेंगे। वहीं हर किसी उम्मीदवार का ज्ञान का स्तर और अभ्यास है जो तय करता है कि वह किसी ऑप्शनल सब्जेक्ट्स में कितना स्कोर कर सकते हैं। यदि कोई उम्मीदवार कड़ी मेहनत करता है तो उसके लिए हर ऑप्शनल सब्जेक्ट्स स्कोरिंग हो सकता है।

2024-02-23 20:39:22

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan